Bathroom Cleaning Hacks: लाख कोशिशों के बाद भी अक्सर हमारा घर गंदा हो जाता है। गंदगी से बचने के लिए हम लोग मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट खरीदते हैं, जिससे हमारी जेब पर भार पड़ता है। खासतौर पर बाथरूम को साफ रखना बहुत मुश्किल है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ टिप्स। इन टिप्स की मदद से आप अपने बाथरूम को आसानी से साफ कर पाएंगे।
बाथरूम को साफ करने के लिए शैंपू से बनाएं क्लीनर (How to Make Cleaner for Bathroom)
बाथरूम को साफ करने के लिए शैंपू से क्लीनर बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले 1 बाउल में पानी लेकर उसे गर्म करना है। इसके बाद आप पानी को में 1 शैंपू का पाउच डाल दें। अब इस पानी में 3-4 चम्मच सिरका डालें और क्लीनर तैयार कर लें। बाथरूम के शीशे, टाइल्स, फ्लोर जैसे किसी भी हिस्से को आप इस क्लीनर से साफ कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःबाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स
शैंपू से बाथरूम का फर्श कैसे साफ करें? (How to Clean Bathroom Floor)
शैंपू की मदद से आप बाथरूम के फ्लोर को भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको शैंपू को पानी में डालकर उसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलना है। अब इस लिक्विड को बाथरूम के फ्लोर पर डालें और स्क्रब से रब करें। इस ट्रिक से आपका पूरा बाथरूम चमक उठेगा।
बाथरूम के वॉश बेसिन को कैसे साफ करें?
बाथरूम के वॉश बेसिन को साफ करने के लिए बाथरूम मग में पानी डालें और उसमें शैंपू डाल दें। अब इस लिक्विड में आधा नींबू मिला दें। इस हैक से क्लीनर जिद्दी से जिद्दी दाग भी हटा देता है औरो पूरा बाथरूम चमक उठता है।
बाथरूम को लंबे समय तक साफ रखने की ट्रिक
बहुत बार लोगों का बाथरूम साफ तो हो जाता है, मगर थोड़ी ही देर में दोबारा गंदा भी हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बाथरूम का फ्लोर गिला होता है। हमेशा बाथरूम को सुखा रखें और गीला करने के बाद वाइपर से साफ जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंःबाथरूम के शीशे पर जमता है फोग तो इन हैक्स की लें मदद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों