सिलाई मशीन की सफाई और ऑयलिंग ऐसे करें, नहीं होगी कभी खराब

इन स्मार्ट टिप्स की मदद से सिलाई मशीन की सफाई और ऑयलिंग का ध्यान रखें। मशीन नहीं होगी कभी खराब।

how to clean your sewing machine

Sewing Machine: एक सलवार सूट या फिर एक शर्ट सिलाई के लिए बाहर किसी दुकान में कपड़े देते हैं तो अच्छा खासा बजट बन जाता है। बाहर सिलाई करवाने पर कई बार कपड़े टाइट तो कई बार लूज भी हो जाते हैं। ऐसे में कई महिलाएं कपड़ों की सिलाई करने के लिए घर में भी सिलाई मशीन रखती हैं।

नई मशीन तो कुछ दिनों तक ठीक चलती है, लेकिन मशीन की सफाई या ऑयलिंग नहीं करने पर कुछ दिनों बाद मशीन ख़राब होने लगती है। ऐसे में मशीन का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से सिलाई मशीन की सफाई और ऑयलिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सबसे पहले इन बातों का रखें ध्यान

How To Clean Sewing Machine tips

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि सिलाई मशीन किन कारणों की वजह से जल्दी ख़राब हो जाती है। सिलाई करते समय बार-बार सुई में धागा फंसने की वजह से मशीन ख़राब हो सकती है।

कई बार मोटे कपड़े सिलने की वजह से भी मशीन खराब हो सकती है। इसके अलावा कपड़े फंसने की वजह से भी कई बार मशीन ख़राब हो सकती है। ऐसे आप इन उपयुक्त तथ्यों को ज़रूर ध्यान में रखें।

मशीन के इन पार्ट्स को ऑयलिंग करें

sewing machine cleaning and oil tips

सिलाई मशीन में ऐसे कई पार्ट्स हैं जिसे समय-समय पर ऑयलिंग करते रहना चाहिए। जैसे- सुई शटल प्वाइंट, बॉबिन, धागे कसने के डिस्क तथा रबर रिंग जैसे पार्ट्स पर सिलाई करने से पहले ऑयलिंग ज़रूर करनी चाहिए।

अगर आप इन चीजों की ऑयलिंग नहीं करते हैं तो मशीन कभी भी ख़राब हो सकती है। ऑयलिंग करने के बाद एक बार पुराने कपड़े पर चलाकर ज़रूर देखें कि मशीन ठीक से काम कर रही है या नहीं।

इसे भी पढ़ें:गंदे स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये घरेलू नुस्खा

पेडल की सफाई और ऑयलिंग करें

कई घरों में पैरों से चलने वाली सिलाई मशीन भी होती है। ऐसे में पेडल की सफाई और ऑयलिंग पर भी ध्यान देने की ज़रूरत है। पेडल में जिस स्थान पर स्क्रू या नॉट मौजूद है उस स्थान पर तेल ज़रूर डालें। कई बार पेडल की सफाई या ऑयलिंग नहीं करने पर मशीन भारी चलने लगती है।(पहली बार सिलाई करने के हैक्स)

अगर सिलाई मशीन इलेक्ट्रॉनिक हो तो क्या करें?

steps in cleaning the sewing machine

कई घर में इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन भी होती है। हालांकि, दोनों की देखरेख बराबर ही होती है, लेकिन बिजली से चलने वाली मशीन थोड़ी अलग होती है।

इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन की सफाई के लिए आप एक कप पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर मिक्स कर लें और मिश्रण में कॉटन को डुबोकर अच्छे से पोंछ लें। साफ करने के बाद बॉबिन, धागे कसने के डिस्क आदि की ऑयलिंग कर लें।

इसे भी पढ़ें:गंदे से गंदे व्हाइट शूज को 5 मिनट में साफ करता है ये 1 नुस्खा


इन बातों का भी रखें ध्यान

  • लोहे की सिलाई मशीन में किसी भी तरह की जंग लग गई है तो आप बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से उसे साफ कर सकते हैं।
  • सिलाई करते समय कपड़े को जोर से न खींचें, क्योंकि ऐसा करने पर कपड़ा फट भी सकता है या मशीन ख़राब भी हो सकती है।
  • अलग-अलग कपड़ों को सिलने के लिए अलग-अलग सुई होती है। ऐसे में कपड़ों के अनुसार ही सुई को सेलेक्ट करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@imimg)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP