ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष हमारी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। यह हमें एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने में भी मदद करता है। ज्योतिष का इस्तेमाल हम भविष्य की कई घटनाओं का पता लगाने के लिए करते हैं, इसलिए इसे कई जगह कारगर माना जा सकता है।
ज्योतिष का एक लोकप्रिय इस्तेमाल करियर का पता लगाने में भी किया जाता है। इसकी मदद से हम ये जान सकते हैं कि कौन सा करियर जीवन में हमें समृद्ध बनाने में मदद कर सकता है और कैसे? आइए Sudhir Kove, Graphologist, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें कि कैसे आप पता लगा सकते हैं कि सा करियर बेहतर होगा और क्यों।
हम सभी विशिष्ट प्रतिभाओं के साथ पैदा हुए हैं। हर एक व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और विशिष्ट विषयों के बारे में उसके ज्ञान का स्तर भी अलग तरह का होता है। लेकिन आपकी कुंडली आपके व्यक्तित्व को दूसरों से अलग बना सकती है।
किसी व्यक्ति की कुछ प्रतिभाएं उसके पिछले जन्म की प्रतिभाएं भी हो सकती हैं। आपने कुछ ऐसे उदाहरण देखे होंगे कि 2 से 3 साल का बच्चा या बच्ची किसी क्षेत्र में बहुत कुशल है।
इसे जरूर पढ़ें: Career Horoscope 2023: इस साल किन राशियों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, जानें
बृहस्पति ग्रह को शिक्षा और करियर के लिए प्रमुख माना जाता है और इसकी स्थिति आपके करियर का निर्धारण करने में मदद करती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति की दृष्टि दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में है और बृहस्पति की दृष्टि भी लग्न में है तो उसका करियर शिक्षा या परामर्श से जुड़ा हो सकता है। वहीं जब बृहस्पति संचार, भाषण, बुद्धि, शिक्षा आदि के घरों में होता है, तो व्यक्ति लोगों को ज्ञान प्रदान करने में आगे बढ़ता है।
इसे जरूर पढ़ें: लकी नंबर के अनुसार चुनें करियर, मिलेगी नौकरी में सफलता और होगी धन की वर्षा
कोई व्यक्ति अपनी राशि के आधार पर ज्योतिष की सलाह से अपना करियर तय कर सकता है, लेकिन ज्योतिष के अन्य पहलू भी किसी व्यक्ति के करियर की संभावनाओं को खोजने में मददगार हो सकते हैं। इन पहलुओं में ग्रह, नवांश, दशांश आदि शामिल होते हैं। व्यक्ति को अपने करियर के रूप में क्या चुनना चाहिए, इसके बारे में सटीक बात नहीं कही जा सकती, लेकिन ज्योतिष आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।