Astro Tips: ज्योतिष से कैसे चुन सकते हैं करियर

किसी व्यक्ति के लिए उसका करियर बहुत ज्यादा मायने रखता है। वैसे तो आप अपनी योग्यतानुसार ही अपने करियर का चुनाव करते हैं, लेकिन इसे चुनने में ज्योतिष भी आपकी मदद कर सकता है। 

 

how to choose career according to astrology by expert

ऐसा माना जाता है कि ज्योतिष हमारी कई समस्याओं का समाधान कर सकता है। यह हमें एक सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाने में भी मदद करता है। ज्योतिष का इस्तेमाल हम भविष्य की कई घटनाओं का पता लगाने के लिए करते हैं, इसलिए इसे कई जगह कारगर माना जा सकता है।

ज्योतिष का एक लोकप्रिय इस्तेमाल करियर का पता लगाने में भी किया जाता है। इसकी मदद से हम ये जान सकते हैं कि कौन सा करियर जीवन में हमें समृद्ध बनाने में मदद कर सकता है और कैसे? आइए Sudhir Kove, Graphologist, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें कि कैसे आप पता लगा सकते हैं कि सा करियर बेहतर होगा और क्यों।

व्यक्ति की जन्म कुंडली से होता है करियर का निर्धारण

choose right career by astrology

हम सभी विशिष्ट प्रतिभाओं के साथ पैदा हुए हैं। हर एक व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व और विशिष्ट विषयों के बारे में उसके ज्ञान का स्तर भी अलग तरह का होता है। लेकिन आपकी कुंडली आपके व्यक्तित्व को दूसरों से अलग बना सकती है।

किसी व्यक्ति की कुछ प्रतिभाएं उसके पिछले जन्म की प्रतिभाएं भी हो सकती हैं। आपने कुछ ऐसे उदाहरण देखे होंगे कि 2 से 3 साल का बच्चा या बच्ची किसी क्षेत्र में बहुत कुशल है।

इसे जरूर पढ़ें: Career Horoscope 2023: इस साल किन राशियों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, जानें

कुंडली में बृहस्पति की दृष्टि से होता है करियर का निर्धारण

career according to astro

बृहस्पति ग्रह को शिक्षा और करियर के लिए प्रमुख माना जाता है और इसकी स्थिति आपके करियर का निर्धारण करने में मदद करती है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति की दृष्टि दूसरे, तीसरे और चौथे भाव में है और बृहस्पति की दृष्टि भी लग्न में है तो उसका करियर शिक्षा या परामर्श से जुड़ा हो सकता है। वहीं जब बृहस्पति संचार, भाषण, बुद्धि, शिक्षा आदि के घरों में होता है, तो व्यक्ति लोगों को ज्ञान प्रदान करने में आगे बढ़ता है।

इसे जरूर पढ़ें: लकी नंबर के अनुसार चुनें करियर, मिलेगी नौकरी में सफलता और होगी धन की वर्षा


ज्योतिष कैसे आपको अपना करियर चुनने में मदद कर सकता है?

how to choose career with astrology

  • अगर ज्योतिष की मानें तो मेष, सिंह, धनु, आदि राशियां उग्र संकेत देती हैं। इन राशियों के लोगों में नेतृत्व करने, लोगों को संभालने और प्रबंधित करने की स्वाभाविक क्षमता होती है। वे प्रशासनिक करियर में अच्छा कर सकते हैं। यदि आपकी राशि भी इनमें से है तो आपको उसके अनुसार ही करियर चुनने की सलाह दी जाती है।
  • वृष, कन्या, मकर(मकर राशि करियर होरोस्कोप 2023) आदि राशियों वाले लोग बहुत स्थिर होते हैं। वे पृथ्वी तत्व राशियां हैं। यदि हम अग्नि तत्व की बात करें तो इन राशियों के लोग औसत से अधिक काम, बेहतर प्रदर्शन और यात्राएं कर सकते हैं। जहां तक पृथ्वी तत्त्व की बात है, इन राशियों के लोग अधिक समय तक एक ही स्थान पर बैठना पसंद करते हैं। वे अपने करियर, योजना, जीवन आदि में स्थिर रहना पसंद करते हैं। इन राशियों को अपना करियर इसी के अनुसार चुनना चाहिए।
  • कुछ ऐसी राशियां हैं जो काम-त्रिकोण तत्व को देखती हैं। इन राशियों में मिथुन, तुला, कुंभ आदि शामिल हैं। इन्हें वायु-तत्व की राशियां माना जाता है। ज्योतिष में इन राशि के लोगों को संचार, संबंध प्रबंधन आदि क्षेत्रों में जाने की सलाह दी जाती है।
  • कर्क, मीन, वृश्चिक राशियों वाले लोग स्वाभाविक रूप से भावुक होते हैं। इन राशियों के लोगों के लिए दूसरों से अच्छे रिलेशन बनाए रखना आसान होता है इसलिए ये लोग अच्छे लेखक, अच्छे कुक या आध्यात्म से जुड़े किसी क्षेत्र में जा सकते हैं।

कोई व्यक्ति अपनी राशि के आधार पर ज्योतिष की सलाह से अपना करियर तय कर सकता है, लेकिन ज्योतिष के अन्य पहलू भी किसी व्यक्ति के करियर की संभावनाओं को खोजने में मददगार हो सकते हैं। इन पहलुओं में ग्रह, नवांश, दशांश आदि शामिल होते हैं। व्यक्ति को अपने करियर के रूप में क्या चुनना चाहिए, इसके बारे में सटीक बात नहीं कही जा सकती, लेकिन ज्योतिष आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP