गर्मी में एसी खरीदना चाहिए या कूलर? इन 3 तरीकों से करें पता

अगर आप कूलर या एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रही हैं और इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में हैं, तो हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह से एसी और कूलर के बीच चयन कर सकती हैं। 

 
ways to check which is better for your room cooler or ac in hindi

गर्मी का मौसम शुरू होते ही सबसे ज्यादा घरों में एसी या कूलर का यूज होने लगता है। कई लोग इस समय पर नया एसी या फिर कूलर भी लेते हैं। अगर आप कूलर या एयर कंडीशनर खरीदने के बारे में सोच रही हैं और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि आपको इन दोनों में से क्या खरीदना चाहिए, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने घर के हिसाब से एसी और कूलर के बीच किसी एक चयन कर सकती हैं।

बजट का रखें ध्यान

अगर आपके पास एक छोटा कमरा है, तो एक एयर कूलर एक अच्छा विकल्प हो सकता है, लेकिन अगर आपके पास एक बड़ा कमरा है तो एक एयर कंडीशनर खरीदना ज्यादा बेहतर होगा। एसी या कूलर खरीदते समय आपको अपने बजट पर विचार करना भी जरूरी होता है, क्योंकि एयर कंडीशनर खरीदना और मेंटेन करना एयर कूलर की तुलना में आपको महंगा पड़ सकता है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि अगर आप एसी खरीदती हैं तो बिजली का बिल भी अधिक आने की संभावना होती है। इसलिए इस बात का ध्यान रखकर ही आपको एसी खरीदना चाहिए।

जानें नुकसान और फायदे

how to check which is better for your room cooler or ac

एयर कंडीशनर की तुलना में आपको कूलर कम पैसों में मिल जाएगा और कूलर को यूज करते समय ताजी हवा को सर्कुलेट करने के लिए आप कमरे के दरवाजे और खिड़कियों खोल सकती हैं। इसके साथ-साथ एयर कंडीशनर की तुलना में कम बिजली की खपत होती है। वहीं अगर आप एसी खरीदती हैं तो धूल के कणों को हटाने के लिए और हवा को फिल्टर करने के लिए एसी के द्वारा फिल्टर का प्रयोग किया जाता है। एसी की मदद से कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है पर इसकी मेंटेनेंस पर आपको कूलर से अधिक खर्च करना पड़ता है।

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों के लिए खरीदने जा रही हैं एयर कंडीशनर, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

कमरे के हिसाब से खरीदें एसी या कूलर

tips to check which is better for your room cooler or ac

एयर कूलर हवा को ठंडा करने के लिए पानी का उपयोग करता है और फिल्टर या पैड के माध्यम से कमरे से गर्म हवा खींचकर पानी की मदद से हवा ठंडी करता है। अगर आपका कमरा बड़ा है तो आपको कमरे में एसी लगवाना चाहिए ताकि कमरे को ठंडा होने में समय कम लगे। वहीं अगर आप बड़ा कूलर लगवा रही हैं तो उससे भी कमरा जल्दी ठंडा होता है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि एलर्जी या सांस की समस्या वाले लोगों के लिए कूलर उपयुक्त नहीं होता है, क्योंकि यह धूल आदि फैला सकती है।

इन तरीकों से आप एसी और कूलर में से एक का चयन कर सकती हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही, कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP