कहीं आपका पार्टनर आपसे छुपकर तो नहीं चलाता Smartphone में कोई Hidden App! ऐसे लगाएं मिनटों में पता

How To Check Hidden Apps In Android Phone: क्या आपको अक्सर लगता है कि आपका पार्टनर आपसे छुपकर फोन में कुछ करता है और वह आपको धोखा दे रहा है। आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से उनके फोन के हिडन ऐप्स को चेक कर सकते हैं। आइए जानें… 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-06, 16:49 IST
how to check hidden apps list in boyfriends android phone

How to Find Hidden Apps on Android: स्मार्टफोन काम को आसान बनाने के साथ-साथ मुसीबत का भी कारण बन सकते हैं। आए दिन स्मार्टफोन में कोई ना कोई नया फीचर एड होता रहता है। बहुत से लोग इन हिडन फीचर्स का इस्तेमाल करके स्मार्ट बनने की कोशिश करते हैं। कई बार तो फोन के इन फीचर्स की वजह से कुछ लोग अपने रिश्ते में भी धोखा करने लगते हैं। स्मार्टफोन में एक ऐसा भी फीचर होता है, जिसके जरिए आप अपनी पसंद के कुछ ऐप्स को फोन में ही हाइड कर सकते हैं और किसी को भी पता नहीं लगेगा कि आप वह ऐप यूज करते हैं या नहीं?

अगर आपको भी लगता है कि आपके पार्टनर ने आपसे छुपकर अपने फोन में कुछ ऐप्स को हाइड किया हुआ है और आप इस बात को पता लगाना चाहते हैं, तो यह बहुत ही आसान है। कुछ आसान स्टेप्स की मदद से आप अपने पार्टनर के फोन में छिपे हुए ऐप्स के बारे में पता लगा सकते हैं। आइए जानें, स्मार्टफोन में हिडन ऐप्स के बारे में पता कैसे लगाएं?

धोखा देने के लिए कर सकते हैं इस्तेमाल

can be used to cheat

बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि भला किसी को अपने ही फोन में ऐप्स छुपाने की क्या जरूरत पड़ सकती है। बता दें कि कई बार कुछ लोग अपने पार्टनर को धोखा देने के लिए व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स का एक्सेस तो दे देते हैं, लेकिन कुछ अन्य चैटिंग ऐप्स को वे छुपाकर रखते हैं। इससे किसी अन्य शख्स को जल्दी पता नहीं लग पाता कि उनके फोन में कौन-सी गुप्त चीजें हैं।

स्मार्टफोन में हिडन ऐप्स की लिस्ट कैसे चेक करें?

How to check the list of hidden apps in smartphone

  • अगर आप किसी स्मार्टफोन में हिडन ऐप्स के होने का पता लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले फोन का गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • यहां सर्चबार में जाएं। अब आपको जिस भी ऐप के बारे में पता लगाना है, उसका नाम सर्च करें।
  • मान लीजिए आपने इंस्टाग्राम सर्च किया और वह ऐप आपको डाउनलोड की जगह ओपन करने का ऑप्शन दे रहा है, तो इसका सीधा मतलब है कि वह पहले ही फोन में मौजूद है और हाइड है।
  • इस सीक्रेट तरीके से आप व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और टिंडर जैसे सभी डेटिंग और चैटिंग ऐप्स की खोज कर सकते हैं।

यह भी देखें- धोखेबाज ब्‍वॉयफ्रेंड की होती ये 5 निशानियां, जानें कहीं आपका पार्टनर तो नहीं दे रहा आपको दगा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP