रक्षा बंधन पर भाई से हैं दूर तो ऐसे करें सेलिब्रेट

अगर आपके भाई को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाई है या फिर आपका भाई विदेश में रहता है, तो आप इस रक्षाबंधन को खास बना सकती हैं। आप रक्षाबंधन को एक दूसरे के साथ खास तरह से सेलिब्रेट कर सकती हैं। 

how to celebrate raksha bandhan if your brother lives far away in hindi

भाई और बहन के पवित्र बंधन को जोड़ने वाला रेशम का एक धागा बहुत महत्व रखता है, लेकिन कुछ लोग अपने भाई या बहन से दूर रहते हैं और रक्षाबंधन के मौके पर मिल नहीं सकते, उन्हें रक्षाबंधन का पर्व अधूरा लगने लगता है। अगर आपका भाई भी आपसे इस रक्षा बंधन पर नहीं मिल पाएगा तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम आपको कुछ खास तरीके बताएंगे जिससे आप उनके साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट कर पाएंगी।

1)ऑनलाइन भेज सकती हैं अपने भाई को राखी

ways to celebrate raksha bandhan if your brother lives far away

भाई शहर से दूर हैं तो आप उन्हें ऑनलाइन राखी भेज रहीं हैं। सिर्फ यही नहीं, आप अपने शहर से ऑनलाइन गिफ्ट, मिठाईयां, चॉकलेट, सूखे मेवे आदि भी भेज सकती हैं। आप अपने भाई के लिए कार्ड में विशेज लिखकर भी दे सकती हैं।

राखी भेजने के लिए कई सारी वेबसाइट्स भी हैं जैसे Sendrakhi,rakhi.in आदि। आप अपनी पसंद का कोई सा भी कॉम्बो बना कर उस कॉम्बो सेट को खरीद सकती हैं और अपने भाई को भेज सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-इस तरह सजाएं राखी की थाली

2)वीडियो कॉल पर भाई को बांधें राखी

भाई-बहन कितना भी दूर क्यों न हों, लेकिन जब रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर बहन की राखी सजती है तो त्योहार अपने आप ही पूरा हो जाता है। अगर भाई दूर है तो वह बहन की भेजी राखी को वीडियो कॉल के जरिए उनके सामने अपने हाथ में बांध सकते हैं।(गिफ्ट में भूलकर भी न दें ये 8 चीजें, पड़ सकती है रिश्तों में दरार)

इससे आप साथ मिलकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट कर पाएंगी और आपको यह भी फील नहीं होगा कि आपका भाई आपसे बहुत दूर है। आप वीडियो कॉल की स्क्रीन शॉट भी ले सकती हैं और कुछ पुरानी फोटोज के साथ इन फोटोज को ऐड कर सकती हैं और एक फ्रेम में करके उन्हें गिफ्ट भी कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें- Raksha Bandhan पर बहन को दें ये गिफ्ट्स, भविष्य में मिलेगा फायदा

3)अपने भाई को दीजिए सरप्राइज गिफ्ट हैंपर

आप अपने भाई को सरप्राइज गिफ्ट हैंपर भी भेज सकती हैं। इससे उन्हें बहुत अच्छा लगेगा और यह त्यौहार उनके लिए भी बहुत खास बन जाएगा। आप अपने भाई को एक फोटो एल्बम दे सकती हैं जिसमें आप बचपन की फोटोज को उसमें ऐड कर सकती हैं। इसके अलावा आप फ्लावर बुके भी दे सकती हैं।

इन तरीकों से आप रक्षाबंधन के पर्व को अपने भाई के लिए खास बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP