अप्रूवल के बाद लोन कैंसिल कैसे करें? जानें क्या है नियम

अगर लोन अप्रूव हो गया है लेकिन मिला नहीं हुआ है, तो उसे कैंसिल करना संभव है। इस हालत में आपको अपने बैंक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए और लिखित तौर पर लोन कैंसिल करने का रिक्वेस्ट भेजना चाहिए।

 
cancel sanction loan, cancel loan after approval, reject a loan after it is sanctioned

लोन अप्रूवल के बाद उसे कैंसिल करना कई वजहों से जरूरी हो सकता है। जैसे कि आपको बेहतर डील मिल गई हो, या आपकी फाइनेंनसियल स्टेटस में बदलाव आ गया हो। हालांकि, लोन कैंसिल करने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल हो सकती है और इसमें कुछ खर्च भी लग सकता है।

अगर लोन अप्रूव हो गया है लेकिन मिला नहीं हुआ है, तो उसे कैंसिल करना संभव है। इस हालत में आपको अपने बैंक से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए और लिखित तौर पर लोन कैंसिल करने का रिक्वेस्ट भेजना चाहिए। रिक्वेस्ट में लोन कैंसिल करने का कारण साफ तौर पर बताना जरूरी है।

cancel the sanction loan, cancel a loan after approval, reject a loan after it is sanctioned ()

लोन कैंसिलेशन से जुड़े नियम और शर्तें

हालांकि, ध्यान दें कि कुछ बैंक या इंश्योरेंस कंपनी तेजी से लोन को फाइनल करके वितरित कर सकते हैं, इसलिए आपको जल्दी फैसला लेना होगा। बैंक के पास लोन कैंसिलेशन से संबंधित अपने नियम और शर्तें होती हैं, जिनमें कभी-कभी फीस या जुर्माना भी शामिल हो सकता है। इसलिए, लोन कैंसिल करने से पहले सभी संभावित परिणामों को समझना जरूरी होता है।

इस प्रकार, अगर आप लोन को कैंसिल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपने बैंक से संपर्क करें, सभी जरूरी डॉक्युमेंटेशन तैयार करें, और अगर लागू हो तो किसी भी तरह की लगने वाली फीस या जुर्माने के बारे में जानकारी हासिल करें। वहीं, अगर आपको पहले ही पैसा मिल चुका है, तो आपको उसे वापस करना होगा। बैंक आपको ऐसा करने के लिए 30 दिन का समय दे सकता है।

लोन कैंसिल करने के लिए आपको इन स्टेप्स का पालन करना होगा

बैंक या फाइनेंस कंपनी से संपर्क करें

सबसे पहले आपको उस बैंक या फाइनेंस कंपनी से संपर्क करना होगा जिससे आपने लोन लिया है। आप उनके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं, या उनकी शाखा में जा सकते हैं।

Cooling-off Period

कई लोन एग्रीमेंट में एक कूलिंग-ऑफ पीरियड (Cooling-off Period) का प्रावधान होता है, जिसमें आप बिना किसी पेनल्टी के लोन को कैंसिल कर सकते हैं। इस पीरियड की जानकारी आपको एग्रीमेंट में मिलेगी।

sanction loan, cancel a loan after approval, reject a loan after it is sanctioned

लोन कैंसिल करने का कारण बताएं

आपको लोन कैंसिल करने का कारण बताना होगा। यह कारण वैध होना चाहिए।

कैंसिलेशन फॉर्म भरें

बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको एक कैंसिलेशन फॉर्म देगी, जिसे आपको भरकर जमा करना होगा।

फोरक्लोजर चार्ज

लोन को समय से पहले बंद करने पर आपको फोरक्लोजर चार्ज देना पड़ सकता है। यह चार्ज अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग हो सकता है।

बकाया राशि का भुगतान

अगर आपने लोन की कोई किश्त ली है, तो आपको वह राशि भी ब्याज सहित लौटाना होगी।

दस्तावेज जमा करें

बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको कुछ दस्तावेज जमा करने के लिए कह सकती है।

sanction loan, cancel loan after approval, reject a loan after it is sanctioned

बैंक के साथ फॉलो-अप करें

लोन कैंसिलेशन प्रक्रिया के दौरान बैंक के साथ फॉलो-अप करना जरूरी है, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि सब कुछ सही तरीके से हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्या लोन धारक की मौत होने पर माफ हो जाता बकाया कर्ज, जानें नियम

कैंसिलेशन लेटर

बैंक या फाइनेंस कंपनी आपको एक कैंसिलेशन लेटर देगी, जिसे आप सुरक्षित रख लें।

लोन अप्रूवल कैसे चेक करें

1. ऑनलाइन

ज्यादातर बैंकों की वेबसाइट पर एक खास सेक्शन होता है, जहां आप अपना लोन आवेदन की स्थिति देख सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करना होगा और फिर लोन सेक्शन में जाकर 'ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस' लिंक पर क्लिक करना होगा। आपको आवेदन संख्या या संदर्भ संख्या की जरूरत होगी।

इसे भी पढ़ें: घर बैठे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन लोन मुफ्त में कराने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक्स

2. ऑफलाइन

  • इसके लिए, आप ये तरीके अपना सकते हैं। बैंक या एनबीएफसी की नजदीकी शाखा में जाकर पर्सनल लोन कस्टमर केयर से बात करें।
  • टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें। उदाहरण के लिए, बैंक ऑफ इंडिया के लिए आप 1800 103 1906 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इंडियन बैंक के लिए आप 1800 425 00 000 या 1800 425 4422 नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
  • मौजूदा ग्राहक, नेट बैंकिंग के जरिए भी अपना लोन अप्रूवल ट्रैक कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP