herzindagi
speed up internet

फोन में इंटरनेट स्पीड बार-बार हो रही है स्लो, इन ट्रिक्स से मिनटों में हो जाएगी फास्ट

How To Fast Smartphone Internet Speed: क्या आपके भी फोन इंटरनेट रुक-रूककर चलता है? जिसकी वजह से आपको कई बार बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि ऐसा है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड को तेज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 15:35 IST

आज हर दूसरे व्यक्ति के पास आपको स्मार्टफोन मिल जाएगा। फोन के साथ इंटरनेट भी हर किसी के पास है। आज इंटरनेट के चलते हमारे दुनिया का हर काम आसान हो गया है। इसकी मदद से आज हम चुटकियों में अपना हर काम पूरा कर लेते हैं। फिर चाहे वो रास्ता खोजना हो, कैब बुक करना, कुछ जानकारी जुटाना या फिर खाना और गिफ्ट आर्डर करना जैसे तमाम ऐसे बहुत से काम आज हम इंटरनेट की सहायता से करते हैं। इंटरनेट से ये सभी काम आज चुटकियों में पूरे हो जाते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है हम काम कर रहे होते हैं और इंटरनेट चला जाता है या फिर स्लो हो जाता है। ऐसे में हमारा काम तो रुकता ही है साथ ही बहुत तेज गुस्सा भी आता है।

इंटरनेट और नेटवर्क दोनों होने के बावजूद कभी-कभी ऐसी स्थिति होती है कि कोई भी साइट या वेबपेज लोड ही नहीं होता है। आपके साथ भी अक्सर इसी तरह की समस्या जरूर हुई होगी। ऐसे में आप जरूरी काम कर रहे होते हैं तो तब तो यह बहुत खराब लगता है। यदि आपके साथ भी ऐसी ही समस्या आती है तो आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने स्लो चल रहे फोन के इंटरनेट की स्पीड को बूस्ट कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं कुछ स्मार्ट ट्रिक्स जिनसे आप हाई-स्पीड ब्राउजिग का आनंद ले सकते हैं।

फ्लाइट मोड़ पर लगाएं फोन

mobile phone internet speed fast tips

जब भी आपके फोन में इंटरनेट स्लो होने या कॉलिंग करने की समस्या आए उसके लिए आप सिंपल और आसान सा तरीका अपना सकती हैं। इसके लिए बस आपको इतना करना है कि अपने फोन में फ्लाइट मॉड को करीब 2-3 मिनट के लिए ऑन करके छोड़ दें। इसके बाद फ्लाइट मॉड को हटाएं। अब आपके फोन का इंटरनेट अच्छे से चलने लगेगा।

ये भी पढ़ें: अपने स्मार्टफोन की मदद से ऐसे ढूंढे होटल रूम में छिपा कैमरा, यहां जानें तरीके

फोन को रीस्टार्ट करें

इसके अलावा आप अपने फोन को रीस्टार्ट करके भी इंटरनेट की स्लो स्पीड को फास्ट कर सकती हैं। ऐसा करने से आपके फोन में काफी देर से बैकग्राउंड में चल रहे सभी एप्स बंद हो जाते हैं। जिससे सिस्टम फ्री मेमोरी क्लियर होती है और इंटरनेट स्पीड बूस्ट होने लगती है।

सही नेटवर्क मोड़ का चुनाव

mobile phone internet speed fast tips

जब भी आपके फोन में इंटरनेट स्लो होने की समस्या आए तो सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाकर उसे चेक करना चाहिए। आपके स्मार्टफोन की सेटिंग हमेशा 4G/5G सलेक्ट करना है। इसके लिए सबसे पहले Settings > Mobile Networks > Preferred Network Type पर जाकर फिर यह मॉड सलेक्ट करने हैं। इससे भी आपके इंटरनेट की स्पीड तेज होगी। 

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं Smartphone चार्ज करने का सही तरीका, जानें क्यों होता है स्लो चार्ज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।