मार्च से अप्रैल तक अपराजिता के पौधे में खूब सुंदर फूल खिलते हैं। अगर खूब देखभाल के बाद भी आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसके पीछे पोषण की कमी हो सकती है। ऐसे में आप माली की बताई देसी खाद के इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ और फ्लावरिंग दोनों को बढ़ा सकते हैं। आइए जानें, कौन-सी खाद डालने से अपराजिता के पौधे में फूल खिलते हैं?
यह भी देखें-Aparajita Plant: जनवरी की ठंड से सूखने लगा है अपराजिता का पौधा, हरा-भरा रखने के लिए करें ये 4 कामवर्मी कंपोस्ट डालें
वर्मी कंपोस्ट अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ही अच्छी मानी जाती है। इससे पौधे को सही पोषण मिल पाता है और उसमें फ्लावरिंग भी बेहतर हो पाती है। इसके लिए पौधे की मिट्टी की गुड़ाई कर लें। अब पौधे की जड़ के आसपास वर्मी कंपोस्ट डालें। अब जड़ों को फिर से हल्की मिट्टी की एक लेयर से कवर कर लें। इसमें हॉर्मोन और एंजाइम होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ में मदद करते हैं। इसे 20-30 दिन में एक बार इस्तेमाल करें।
नीम खली आएगी काम
इसके अलावा माली ने हमें नीम खली के बारे में भी बताया। पौधे में नीम खली डालने से उसमें फूलों की पैदावार अच्छी हो सकती है। इसके लिए पौधे की गुड़ाई करें। इसके बाद दो से तीन चम्मच नीम की खली मिट्टी में मिला लें। इसे आप 15 से 20 दिन में एक बार डाल सकते हैं। इसे अभी से डालना शुरू करेंगे, तो मार्च के अंत तक आपको अच्छी फ्लावरिंग मिलेगी।
इन बातों का भी रखें ख्याल
- अपराजिता के पौधे में फ्लावरिंग बढ़ाने के लिए इसे छांव में रखें। ज्यादा धूप में इसे रखने से ये खराब हो सकता है।
- पौधे की प्रूनिंग भी करें। 20 दिन में एक बार इसके सूखे पत्ते और डालियां काटकर अलग कर लें। इनकी वजह से पौधे की सही ग्रोथ नहीं हो पाती।
- अगर सर्दियों में अपराजिता की बेल सूख गई है, तो उसे उखाड़कर फेंके नहीं। गर्मियों के मौसम में वह पौधा फिर से खुद ही खिलने लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों