इंटरकास्ट मैरिज करने पर भी मिल सकते हैं 2.5 लाख रुपये, जानें कैसे

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इंटरकास्ट मैरिज करने जा रही हैं तो आपको बता दें कि आप इस सरकारी स्कीम का फायदा उठा सकती हैं। 

DR AMBEDKAR FOUNDATION MARRIAGE SCHEME DETAILS IN HINDI

इंटर कास्ट मैरिज करने वालों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2013 में डॉ. अंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरिज को शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज से भेदभाव को खत्म करना है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ इंटरकास्ट मैरिज करने जा रही हैं तो इस स्कीम में अप्लाई कर सकती हैं और 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार से पा सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

आवेदन से पहले जानें ये बातें

how to get money by dr. ambed foundation scheme

आपको बता दें कि विवाह करने वाले जोड़े में से एक एक दलित समुदाय और दूसरा दलित समुदाय से बाहर का होना चाहिए यानी सामान्य कैटेगरी से होना चाहिए। इसके साथ-साथ आपको यह भी बता दें कि इस योजना का लाभ आपको तभी मिल सकता है जब आपने शादी को हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत रजिस्टर करवाया होगा और उसका डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।

इस स्कीम का फायदा सिर्फ उन्हें ही मिल सकता है जो कपल पहली बार शादी कर रहे होंगे। अगर आप दूसरी शादी इंटरकास्ट कर रहे हैं तो इससे आपको फायदा नहीं मिलेगा। आपको अगर इस स्कीम से पहले भी आर्थिक सहायता मिल चुकी है तो उस राशि को 2.5 लाख रुपये से हटाकर आपको बची राशि दी जाएगी। (इन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें सारी डिटेल्स)

इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास और जिससे आप शादी कर करेंगी उसके पास आय प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। इसके साथ-साथ आप दोनों के पास बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी होनी चाहिए। आपको बता दें कि आवेदन के लिए कानूनी रूप से विवाहित होने का प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र भी देना होता है।

इसे जरूर पढ़ें-PM Free Silai Machine Yojana 2022: फ्री सिलाई मशीन चाहिए तो तुरंत करें इस सरकारी स्कीम में अप्लाई

कैसे करें आवेदन?

सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र के सांसद से बात करके इस स्कीम के लिए फॉर्म लेना होगा। आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी को भरने के बाद और अपने सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करने के बाद आपको डॉ अंबेडकर फाउंडेशन में भेजना होगा। इसके अलावा आप इस फॉर्म को जिला प्रशासन या राज्‍य सरकार के पास भी भेज सकती हैं।(सरकार देगी शादी के लिए लड़कियों को 51 हजार रुपये का शगुन, ऐसे करें अप्लाई)

इसके बाद आपको समय-समय पर इस स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर स्कीम से जुड़ी हुई जानकारी को चेक करते रहना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें) इसके बाद आपके सभी डॉक्यूमेंट जब वह सभी वेरीफाई हो जाएंगे तो आपके बैंक अकाउंट में आपको राशि मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें- इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

इस प्रकार से आप इस योजना में अप्लाई कर सकती हैं और योजना का फायदा उठा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP