खेल-खेलना जहां बच्चों के मनोरंजन का साधन माना जाता है वहीं यह बच्चों की सेहत के लिए लाभदायक होता है। खेलने से बच्चों की शारारिक कसरत तो होती ही है, इससे वे चुस्त-दुरुस्त भी रहते हैं। सरल मायनों में खेल बच्चों के शारारिक और मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं खेल के जरिये आपके बच्चों में अनेक नैतिक गुणों का विकास भी होता है और आसानी से खेल-खेल में जीवन से जुड़े ये गुण उनके भीतर विकसित हो जाते हैं।
बच्चे खेल खेलते वक़्त टीम बनाकर खेलते हैं। जिसमें वह खुद से ज़्यादा टीम की जीत को अहमियत देते हैं। वे टीम में खेलते वक़्त अपनी व्यक्तिगत भावनाओं को अलग रखते हैं। इस प्रकार खेलते-खेलते बच्चा अपने निजी जीवन में भी इन्हीं बातों को अपना लेता है। और अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों की सफलता के लिए भी प्रयासरत होता है।
इसे भी पढ़ें: अपने बच्चे के स्कूल में टीचर्स से मिलते समय रखें इन बातों का ख्याल
बच्चे खेल जीतने के लिए दिन रात प्रैक्टिस करते हैं जिससे वे कड़ी मेंहनत करने के आदि हो जाते हैं।वो जीत के लिए जी-तोड़ मेंहनत करते हैं और यही असल ज़िन्दगी में उनकी आदत बन जाती है। अपनी इसी आदत की वजह से निज़ी जीवन में भी वे सफलता पाने के उद्देश्य से मेंहनत कर दृढ़ता के साथ अपने कदम आगे बढ़ाते चले जाते हैं। बच्चे के लिए स्कूल चुनने में नहीं होगी कोई गलती, बस इन छोटी बातों का रखें ध्यान
खेल में हार-जीत लगी रहती है जब बच्चा टीम में हारता है तो निराशा तो होती है, लेकिन हार का यह दुःख सबके बीच बंट जाता है। इस तरह खेल-खेल में बच्चा जीवन की असफलताओं को भी हंसकर स्वीकार लेता है। खेल-खेलते हुए बच्चे सहज ही जीवन के हर उतार-चढ़ाव के तैयार हो जाते हैं। इन वास्तु टिप्स से बच्चों की याद्दाश्त होगी तेज, करेंगे अच्छी पढ़ाई
खेल बच्चों में आत्म जागरूकता की भावना का भी विकास करते हैं। बच्चे अपनी कमजोरियों और ताकतों को बख़ूबी पहचानने लगते हैं। उनमें बहुत अच्छे से इस बात की समझ पैदा हो जाती है कि कब जरूरत अनुसार उनको आगे बढ़ना है और कब खुद पर नियंत्रण रख रुकना है और कब दूसरों से मदद लेनी हैं। इस तरह उनमें आत्म-जागरूकता के साथ दूरदर्शिता की शक्ति पैदा होने लगती है।
इसे भी पढ़ें: अगर स्कूल जाने के लिए बहाने बनाता है बच्चा, तो करें यह उपाय
जीवन में सफलता पाने के लिए सीमाओं को भी ढ़केलना पड़ता है। कुछ ऐसी ही समझ पैदा होने लगती है बच्चों में खेलते-खेलते। अपनी टीम को जीत हासिल कराने के लिए बच्चे अपने शारारिक क्षमताओं से अधिक मेंहनत कर जाते हैं। ठीक इसी तरह वो अपने जीवन में भी अपनी सीमाओं को लांघ सफ़लता हासिल करने की कोशिश करते हैं।
Image Credit:(@thebetterindia,gameonfamily,embracelebanon,wpengine.netdna-ssl)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।