My Wallet My Power: भारत से विदेश जाने का है प्लान तो जानिए कितना कैश लेकर जा सकती हैं आप

अगर आप विदेश जा रही हैं, तो आपको विदेश में कैश ले जाने से पहले यह जरूर पता होना चाहिए कि विदेश में आपको कितना कैश ले जाने की अनुमति होती है।

the amount of cash you can legally carry if you are going from india to abroad

भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, नेपाल और भूटान को छोड़कर अगर कोई भारतीय यात्री किसी देश में अस्थाई दौरे पर गया है, तो वह भारत लौटते वक्त भारतीय नोट वापस ला सकता है। आपको बता दें कि कैश ले जाने से जुड़े हुए अलग-अलग देशों के नियम भी अलग-अलग हैं। चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

फ्रांस में कितना कैश ले जा सकते हैं आप?

how much cash you can legally carry if you are going from india to other countries

फ्रांस में आप 10 हजार के कम यूरो कैरी कर सकती हैं। इस तय सीमा तक कैश ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। वहीं, अगर नेपाल और भूटान जैसे कुछ देशों को छोड़कर अन्य देशों की यात्रा पर जा रहे यात्रियों को हर यात्रा पर 3000 डॉलर तक की फॉरेन करेंसी साथ ले जाने की अनुमति होती है, पर अगर आप इससे अधिक फॉरेन करेंसी अपने साथ वापस लेकर जाना चाहती हैं तो कैश के अमा को वैल्यू कार्ड या बैंकर्स ड्राफ्ट में ले जा सकती हैं।(कैसे खोलें भारत में नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल अकाउंट)

कनाडा और अमेरिका में कितना कैश कैरी कर सकती हैं आप?

अमेरिका जा रहे यात्रियों को प्रति यात्रा 3,000 डॉलर तक के मूल्य के विदेशी मुद्रा नोट या सिक्के खरीदने की अनुमति होती है। वहीं, अगर आप कनाडा में कैश कैरी कर रही हैं और वह कैश 10 हजार या इससे ज्यादा कैनेडियन डॉलर लेकर ट्रैवल कर रही हैं, तो इसके लिए आपको पहले ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स सूचना देनी होगी।

इसे भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए विदेश में अप्लाई करने जा रही हैं एजुकेशन लोन तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

कौन से क्रेडिट कार्ड आप विदेश में कर सकती हैं यूज?

विदेश में आप इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का यूज करना होगा। कई कंपनियां इंटरनेशनल क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन देते हैं। इससे पेमेंट करने पर आपको कन्वर्जन चार्ज के साथ 100 से 150 रुपये हर बार ट्रांजैक्शन फीस के रूप में देनी होती है। वहीं अगर आप कैश रखेंगी तो आपके लिए विदेश में कोई भी सामान खरीदना आसान होगा और अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- विदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही आपको विदेश में कैश कैरी करना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP