प्यार दो दिलों को पास लाने का एक खूबसूरत जरिया है। एक ऐसा एहसास जो लोगों को जीना सिखाता है। दो लोग एक दूसरे के लिए इस तरह समर्पित होते हैं कि अपने आप को पूरी तरह से बदलने से भी नहीं कतराते हैं। जीवन में कभी न कभी हर किसी को इस खूबसूरत अनुभूति का एहसास जरूर होता है और ये आपकी पूरी ज़िंदगी,रहने और कपड़े पहनने का तरीका,खाने की आदतें और जीवन के प्रति आपकी पूरी सोच को बदल कर रख देता है। आइए आपको बताते हैं कैसे प्यार आपकी पूरी ज़िन्दगी बदल सकता है।
वास्तविकता है कि कैसा भी व्यक्ति हो वो जब प्यार में पड़ता है तब एक अच्छा इंसान बन जाता है। प्यार आपको दूसरे व्यक्ति के नज़रिये से देखने के लिए एक बेहतर इंसान का रूप दे सकता है। प्यार के रंग में सराबोर होकर व्यक्ति अपने चाहने वाले के लिए हर एक कमी को भी खूबी में बदल देता है।
इसे जरूर पढ़ें: हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए कंपैटिबिलिटी अच्छी होना जरूरी, जानें रिलेशनशिप कोच की राय
जब लोग प्यार में होते हैं तब उन्हें अपने और अपने चाहने वाले के प्रति ज़िम्मेदारियों का एहसास होता है। उन्हें ऐसा लगता है कि किस तरह से अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं (रिश्ता ऐसे रहेगा मजबूत)। वो इंसान मानसिक,शारीरिक और आर्थिक रूप से ज्यादा जिम्मेदार हो जाता है जो किसी को प्यार करता है।
दो प्यार करने वाले एक दूसरे की कई आदतों के साथ समझौता करके चलना सीख लेते हैं। प्यार में लोग एक दूसरे की कमियों को गले लगा लेते हैं और वो कमियां भी अच्छी लगने लगती हैं।
प्यार करने वाला इंसान दूसरों के लिए बहुत ज्यादा केयरिंग हो जाता है (बिजी लाइफ में कैसे करें दूसरों की केयर) उसे अपनी चिंता नहीं होती है लेकिन वह दूसरों के बारे में हमेशा सोचता रहता है जैसे कि अगर उसका पार्टनर घर से कहीं बाहर है तो उसे उसकी परवाह होती है और जब तक वह घर नहीं आ जाता तब तक उसकी चिंता करता रहता है।
इसे जरूर पढ़ें: खुद को खोए बिना भी आप बन सकती हैं एक अच्छी पार्टनर, जानिए कैसे
प्यार सहनशीलता का भाव जगाता है। प्यार करने वाला अपने प्यार की ख़ुशी के लिए बड़े से बड़े दर्द को भी हंसते हुए सहन कर लेता है। यही नहीं अपने आस-पास के कठोर व्यवहार को भी आसानी से सहन कर लेता है।
प्यार में कोई भी इंसान अपने प्यार के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी दे सकता है। इसलिए जब व्यक्ति प्यार में होता है तब वो अपनी बुरी लतों को बदल देता है। बुरी आदतें जिन्हें अमूमन छोड़ पाना मुश्किल होता है जैसे शराब पीना, सिगरेट पीना जैसी बुरी लत को छोड़कर अपने पार्टनर के प्रति समर्पित हो जाता है।
जब हम किसी से प्यार करते हैं तब अपने आप को ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगते हैं। ख़ासतौर पर महिलाओं को इस बात का एहसास होने लगता है कि उनके साथ कोई है जिसकी वजह से वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं। अपने प्यार की वजह से वो बड़ी से बड़ी मुसीबत का भी डटकर सामना कर लेती हैं। पार्टनर का हाथ थामकर वो सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करती हैं।
आप भी किसी को प्यार करती हैं तो जरा सोचिए कि आपने ज़िन्दगी में बहुत कुछ बदल दिया होगा। क्योंकि वैसे तो कहा जाता है कि जब कोई किसी को प्यार करता है तो उसे उसकी कमियों के साथ स्वीकार करता है। लेकिन एक और बड़ा सच ये है कि इंसान खुदबखुद अपने चाहने वालों के लिए अपने आप को बदल लेता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik and unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।