भारत के विभिन्न राज्यों में विभिन्न रूपों से होली का त्यौहार मनाया जाता है लेकिन उत्तरी भारत के राज्य पंजाब में होली माने की अपनी कथा है वैसे तो होली का त्यौहार भक्त प्रहलाद और होलिका की कहानी के स्वरूप मनाई जाती है लेकिन पंजाब में होली का त्यौहार गुरु गोबिंद सिंह जी से जुड़ा हुआ है। पंजाब में होली का त्यौहार होला मोहल्ला के रूप में मनाया जाता है। आइए जानते हैं कि यह त्यौहार कैसे मनाया जाता है।
होला मोहल्ला का त्यौहार आनंदपुर साहिब में छ: दिन तक चलता है। होला मोहल्ला मनाने की परंपरा गुरु गोबिंद सिंह के समय हुई थी, जिन्होंने चेत वाडी पर आनंदपुर में पहला जुलूस आयोजित किया था। 1700 में निनोहग्रा की लड़ाई के बाद शाही शक्ति के खिलाफ एक गंभीर संघर्ष को रोकने के लिए यह किया गया था। आपको बता दें कि पंजाब में होला मोहल्ला में होली पौरुष के प्रतीक पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस कारण से इसे जाबांजों की होली भी कहा जाता है।
'होला-मोहल्ला' शब्द का अर्थ 'युद्ध-कौशल का अभ्यास' होता है।(भारत के ये तीन गांव नहीं मनाते हैं होली, देवी के श्राप से डरते हैं लोग) इस त्यौहार पर पंजाबी लोग हाथ में निशान साहब उठाकर तलवारों से करतब करके अपने उल्लास का प्रदर्शन करते हैं। पंजाब में अन्य देश की अपेक्षा होली एक दिन पहले ही खेल ली जाती है और अगले दिन जहां सारा देश रंगों की मस्ती में डूबा रहता है। आपको बता दें कि परंपरागत रूप से होला मोहल्ला वैसे तो होली पंजाब में मनाया जाता है लेकिन रंग और पानी के साथ खेलने का यह उत्सव बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं होली के त्यौहार का इतिहास और महत्व
पंजाब में होली के दिन रंग सम्मान के निशान के रूप में बुजुर्गों के पैरों पर रखा जाता है और बुजुर्ग व्यक्ति युवाओं के चेहरे और सिर पर रंग डाल कर उन्हें आशीर्वाद देते हैं। पंजाब के बड़े शहर जैसे लुधियाना, चंडीगढ़, पटियाला आदि में यह त्यौहार बड़े दलों के साथ मिलकर मनाया जाता है।
दोस्त और परिवार एक-दूसरे से मिलते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। बात करें होली पर बनने वाले पकवानों की तो पंजाब के लोग मुख्य रूप से मालपुआ, लड्डू, गुझिया और मीठी पूरी आदि कई पारंपरिक व्यंजन लोग घरों में बनाते हैं। श्री आनंदपुर साहिब का होला मोहल्ला दुनिया भर में अपनी अलग पहचान रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: रंगों के त्योहार होली के बारे में जानें ये रोचक बातें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।