How Does a Cloud Break: हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में अचानक बादल फटने से भयंकर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। आईएमडी ने इससे पहले भारी बारिश की भी चेतावनी थी। यह घटना पहली बार नहीं हुई है। पहाड़ों में हर साल ना जाने कितनी ही बार बादल फटने की खबर सामने आती है। बादल फटने जैसी घटना के चलते बहुत ज्यादा नुकसान होता है। पहाड़ों में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर पहाड़ों में ही बादल फटने की घटना क्यों होती है? आखिर बादल फटते कैसे हैं? बहुत से लोगों को, तो यह भी लगता है कि बादल फटने पर आसमान से एक ही बार बहुत सारा पानी एक बार में जमीन पर गिरता है। क्या इसमें कोई सच्चाई है? आइए जानें, बादल कैसे फटते हैं? बादल सिर्फ पहाड़ों में ही क्यों फटते हैं?
बादल फटना किसे कहते हैं?
लोगों को लगता है कि बादलों का एक ढेर अचानक गुब्बारे की तरह ब्लास्ट होता है और बाढ़ आ जाती है। हालांकि, ऐसा नहीं होता। बादल फटने के पीछे एक टेक्निकल टर्म होती है। विज्ञान की भाषा में अगर इसे समझें, तो जब भी एक घंटे में 100MM तक बारिश होती है, तो उस कंडीशन को बादल फटना कहा जाता है। वैज्ञानिकों की मानें, तो जमीन से 12 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर होने वाली बारिश को ही बादल फटना कहा जाता है। मूसलाधार और तेज बारिश से बाढ़ जैसी या बाढ़ की स्थिति बनने को क्लाउडबर्स्ट कहा जाता है।
पहाड़ों में ही बादल क्यों फटते हैं?
आपने नोटिस किया होगा कि बारिश के ही मौसम में पहाड़ों पर बादल फटने की घटना ज्यादा होती है। पहाड़ों में पानी से भरे हुए बादल, जब हवा के साथ आगे नहीं बढ़ पाते और पहाड़ों में फंस जाते हैं, तब इनकी डेंसिटी बहुत ज्यादा हो जाती है और भारी बारिश होने लगती है। मैदानी इलाकों में बादल फटने जैसी घटना सुनने को नहीं मिलती। मानसून में कम दबाव वाले इलाकों में गर्म और नम हवाएं तेजी से ऊपर की ओर उठती है। इसकी वजह से बादल फटने जैसी घटना होती है।
बादल कैसे फटता है?
जब पानी से भर बादल एक स्थान पर रुक जाते हैं और उनमें मौजूद पानी की बूंदे एक साथ जमा हो जाती हैं, तब बादल फटने जैसी घटना होती है। इस वजह से बादलों का घनत्व बढ़ जाता है और बहुत भारी बारिश हो जाती है। बादल अक्सर तब फटते हैं, जब नमी या पानी से भरे बादलों के रास्ते में किसी तरह की बाधा आ जाती है।
यह भी देखें-समुद्र में लहरें क्यों बनती है? यहां जानिए इसके पीछे का साइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों