Easy Hacks: टॉयलेट की बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं ये जुगाड़, आप भी करें ट्राई

अगर आपके टॉयलेट से भी आने वाली बदबू घर में जीना मुश्किल कर देती है, तो चलिए इससे छुटकारा पाने के कुछ जुगाड़ हम आपको बताते हैं।

toilet bad smell remover

टॉयलेट से बदबू आना आम बात है। लेकिन, जब इसमें लापरवाही बरती जाए और इसकी साफ-सफाई समय-समय पर न हो, तो यह दुर्गंध के साथ घर में रहना मुश्किल कर देती है। टॉयलेट से आने वाली बदबू कभी-कभी इतनी भयंकर होती है कि बाथरूम दोबारा जाने की हिम्मत नहीं होती है। यही नहीं अगर घर में मेहमान आ जाए तब तो ये दुर्गंध और भी ज्यादा शर्मिंदगी महसूस कराता है। अगर आप भी अपने घर के टॉयलेट की बदबू से परेशान हो जाते हैं, तो चलिए हम आपको इससे छुटकारा पाने का कुछ उपाय बताते हैं।

माचिस से दूर हो सकती है टॉयलेट की बदबू

match stick uses

टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पाने का यह तरीका भले ही थोड़ा अजीब है। लेकिन, दुर्गंध को दूर करने के लिए माचिस का यह तरीका काफी असरदार हो सकता है। इसके लिए बाथरूम में माचिस को जलाए और बूझने के बाद इसे टॉयलेट सीट और सिंक के नीचे घूमाएं। माचिस की जली तीलियों से निकलने वाला धुआं गंदी बदबू को एब्जॉर्ब कर सकता है।

बेकिंग सोडा और सिरका से दूर करें दुर्गंध

टॉयलेट सीट पर 1 कप बेकिंग सोडा और 2 कप सिरका डालकर इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर, इसमें फ्लश करें या पानी डाल दें। ऐसा करने से जमी हुई मैल साफ होने के साथ-साथ टॉयलेट की बदबू को दूर करने में भी मदद मिल सकती है।

पुदीने की पत्तियां से दूर करें टॉयलेट की गंध

पुदीने की पत्तियों को 1 कप पानी में उबालें और इस पानी को ठंडा होने दें। फिर इसे टॉयलेट के कटोरे में डालें। पुदीने की खुशबू आपके टॉयलेट से बदबू को दूर करने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें-पुदीने के पत्ते से घर के इन मुश्किल कामों को बनाएं आसान

कपूर के टुकड़े भी आएंगे काम

camphor uses and benefits

टॉयलेट की बदबू से छुटकारा पाने के लिए इसके कोने-कोने में कुछ कपूर के टुकड़े रख दें। कपूर की तीखी खुशबू टॉयलेट से बदबू को दूर करने में असरदार साबित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-जानिए कपूर को कपड़े के अंदर क्यों रखना चाहिए

टॉयलेट की बदबू दूर करने के अन्य उपाय

how to get rid of bad toilet smell

ऊपर बताए गए उपायों के अलावा, आप टॉयलेट की नियमित सफाई करके भी बदबू को दूर कर सकते हैं। हर दिन टॉयलेट ब्रश से टॉयलेट को साफ करें और सप्ताह में कम से कम एक बार टॉयलेट क्लीनर का उपयोग जरूर करें। इसके लिए आप एयर फ्रेशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आपके वॉशरूम में ही मौजूद यह एक चीज टॉयलेट सीट की सफाई में हो सकता है कारगर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP