Tech Tips: पुराने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए ब्राउजर के सेटिंग में जरूर कर लें ये काम

पुराने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं। इनमें से एक आसान उपाय यह है कि ब्राउजर के सेटिंग में कुछ बदलाव करना, जिससे आप अपने लैपटॉप की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं।

 
I speed up my old laptop

How to make a slow laptop faster: जब भी हम लैपटॉप या डेस्कटॉप में किसी भी ब्राउजर को इस्तेमाल करते हैं, तो वह हमारे सर्च किए हुए डेटा को स्टोर कर लेता है। इसमें हमारी हिस्ट्री, कुकीज, कैश और अन्य डेटा शामिल होता है। यह डेटा धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और इससे ब्राउजर की स्पीड कम होने लगती है। साथ ही ब्राउजर में कई एक्सटेंशन और ऐड-ऑन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये एक्सटेंशन और ऐड-ऑन हमारे ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, लेकिन इनका उपयोग करने से भी ब्राउजर की स्पीड कम हो सकती है। ब्राउजर का पुराना वर्जन भी स्लो स्पीड की समस्या का कारण हो सकता है। इसलिए, अपने ब्राउजर को हमेशा अपडेट रखें।

ब्राउजर के सेटिंग में ये काम कर लें पुराने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए

पुराने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा सकते हैं। इनमें से एक आसान उपाय यह है कि ब्राउजर के सेटिंग में कुछ बदलाव करना। ब्राउजर के सेटिंग में कुछ बदलाव करके आप अपने लैपटॉप की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं।

how do i make my old laptop run faster

यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं जो आपको अपने पुराने लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने में मदद कर सकती हैं:

बिना इस्तेमाल के एक्सटेंशन हटाएं:

ब्राउजर में कई एक्सटेंशन होते हैं, जो आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। लेकिन, कई बार ये एक्सटेंशन आपके लैपटॉप की स्पीड को भी धीमा कर सकते हैं। इसलिए, अपने ब्राउजर में मौजूद सभी एक्सटेंशन की अच्छे से जांच कर लें और उन एक्सटेंशन को हटा दें जो आपको इस्तेमाल के नहीं लगते हैं। इसके लिए कंट्रोल पैनल या सिस्टम में जाकर अनावश्यक एक्सटेंशन्स को डिसेबल कर दें।

पॉप-अप ब्लॉक करें:

पॉप-अप एडवर्टाइजमेंट अक्सर आपके लैपटॉप की स्पीड को धीमा कर सकते हैं। इसलिए, अपने ब्राउज़र में पॉप-अप ब्लॉकिंग सुविधा को चालू कर दें।

लोड हो रही टैब्स को कम रखें:

कई बार बहुत सारी टैब्स एक साथ खोलने से भी ब्राउजिंग स्पीड प्रभावित हो सकती है। इसलिए, कम टैब्स रखने के लिए ब्राउजर सेटिंग में विकल्पों का इस्तेमाल करें।

how do make my old laptop run faster

कैश और कुकीज साफ करें:

ब्राउजर के कैश और कुकीज में पुराना डाटा होता है, जो आपके लैपटॉप की स्पीड को धीमा कर सकता है। इसलिए, अपने ब्राउजर को नियमित रूप से चलाने से पहले कैश और कुकीज को साफ करना एक अच्छा तरीका हो सकता है। इसके लिए ब्राउजर की सेटिंग में "Clear Browsing Data" या समर्थन के तहत "Clear History" विकल्प का इस्तेमाल करें।

ज्यादा तेज ब्राउजिंग मोड का इस्तेमाल करें:

कई ब्राउजर में ज्यादा तेज ब्राउजिंग मोड होता है। इस मोड में, ब्राउजर पेज को लोड करने के लिए कम संसाधनों का इस्तेमाल करता है। इसलिए, अगर आपका लैपटॉप धीमा चल रहा है, तो आप ज्यादा तेज ब्राउजिंग मोड का इस्तेमाल करके देख सकते हैं। जैसे, Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari Browser

अप-टू-डेट ब्राउजर का इस्तेमाल करें:

पुराने ब्राउजर अक्सर नए ब्राउजर की तुलना में धीमे होते हैं। सुरक्षा और तकनीकी फीचर्स के लिए ब्राउजर को नए वर्जन में रखना जरूरी होता है। इसलिए, अपने ब्राउजर को हमेशा नए वर्जन में अपडेट रखने के लिए डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

my old laptop run faster

हार्डवेयर अपग्रेड:

अगर ऊपर दिए गए तरीकों से भी लैपटॉप सही से नहीं चलता है, तो हार्डवेयर को अपग्रेड करना भी एक अन्य विकल्प हो सकता है। जैसे कि RAM और SSD को बढ़ाकर और मजबूती देना।

इसे भी पढ़ें: अगर आपके लैपटॉप की स्पीड हो गई है स्लो तो इन टिप्स से बढ़ाएं रफ्तार

कंप्यूटर को मलवेयर स्कैन करें:

अपने कंप्यूटर को नियमित तौर पर मलवेयर स्कैन करें, ताकि कोई नकारात्मक प्रभाव ना पड़े। मैलवेयर एक तरह का कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर ही होता है, जिसे किसी कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। अक्सर इसका इस्तेमाल कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाने, डेटा चोरी करने या यूजर्स को धोखा देने के लिए किया जा सकता है।

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने पुराने लैपटॉप की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि ये टिप्स आपके लैपटॉप को नए जैसा तेज नहीं बना सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP