कैसे हुई थी सैमसंग की शुरुआत, मालिक ने जला दिए थे लाखों फोन

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि सैमसंग कंपनी की शुरुआत कैसे हुई थी। 

SAMSUNG SMARTPHONES

पूरी दुनिया में लोग कई सारे ब्रांड के स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यूज करते हैं। आजकल कई सारे ब्रांड के स्मार्टफोन आपको आसानी से मिल जाते होंगे। आपको बता दें कि स्मार्टफोन की टॉप कंपनियों में से एक सैमसंग कंपनी भी है। कई सारे लोग सैमसंग कंपनी का ही मोबाइल चलाते हैं।

सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन के अलावा फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर आदि मार्केट में मौजूद हैं। इस लेख में आज हम आपको सैमसंग कंपनी का इतिहास बताएंगे।

कैसे बनी थी सैमसंग कंपनी?

samsung company histroy

  • साल 1938 में सैमसंग स्थापना बायुंग चुल ने की थी। बायुंग चुल को सैमसंग कंपनी का फाउंडर माना जाता है।
  • आपको बता दें कि शुरू में यह कंपनी नूडल्स बनाने का सामान जैसे आटा और मछली को कई देशों में एक्सपोर्ट करती थी। लेकिन इसके बाद साल 1950 से साल 1960 तक कंपनी ने जीवन बीमा और टेक्‍सटाइल का बिजनेस भी किया।
  • लेकिन साल 1969 में टेक्नोलॉजी सेक्टर में अपनी राह बनानी शुरू करी थी। फिर उस समय से ही इस कंपनी को सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स का नाम मिला। जो आज भी अपनी टेक्नोलॉजी के लिए फेमस है।
  • सैमसंग कंपनी ने शुरुआत सिर्फ टीवी बनाने से की थी और साल 1970 में कंपनी ने अपना पहला ब्‍लैक एंड व्‍हाइट टीवी लॉन्च किया गया।
  • टीवी के बाद इस कंपनी ने साल 1980 में मोबाइल फोन बनाना शुरु कर दिया। आपको बता दें कि मोबाइल फोन के प्रोडक्शन के बाद इस कंपनी ने अपने मेमोरी कार्ड और कंप्यूटर के पार्ट्स भी बनाने शुरु कर दिए।
  • उसके बाद से सैमसंग कंपनी के नाम को नई पहचान मिलना शुरू हो गई। इस कंपनी को इतनी सफलता मिली कि अमेरिका जैसे बड़े देशों में भी इस कंपनी को काफी मुनाफा मिला था।

इसे भी पढ़ें-रात को सोने से पहले फोन चलाना क्यों हो सकता है आपके लिए हानिकारक, जानें

क्यों मालिक ने जला दिए थे लाखों फोन?

how samsung company grows in india

  • जब साल 1995 में मार्केट में पहली बार सैमसंग का फोन आया था तो इस कंपनी नए साल पर तोहफे में लोगों को अपना फोन दिया था।
  • लेकिन कई ग्राहकों को इस कंपनी का फोन तब पसंद नहीं आया। ग्राहकों का कहना था कि सैमसंग का फोन ठीक से काम नहीं कर रहा है और इसके फीचर भी खास नहीं हैं।
  • इसके बाद जैसे ही कंपनी के फाउंडर बायुंग चुल को यह खबर मिली उन्होंने इन्वेंटरी में पड़े लाखों मोबाइल्‍स में आग लगा दी थी। इन मोबाइल्स की कीमत करोड़ो में थी।

इसे भी पढ़ें-फोन के नीचे मौजूद छोटे से छेद को ना समझें बेकार, आता है इस काम

भारत में कैसे हुई सैमसंग कंपनी की शुरुआत?

  • भारत में सैमसंग कंपनी की शुरुआत साल 1995 में हुई थी।
  • सबसे पहले नोएडा में ही सैमसंग कंपनी की दो मैन्‍युफैक्‍चरिंग यूनिट्स लगी थी।
  • इसके बाद साल 2005 में भारत में मोबाइल बनाना शुरू किया और साल 2012 तक सैमसंग देश की सबसे कई टॉप मोबाइल कंपनियों में शामिल हो गई।(व्हाट्सएप से लिंक हो गया है बैंक अकाउंट तो ऐसे करें रिमूव)
  • आपको बता दें कि हमारे देश में आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी के भारत में 1.5 लाख रिटेल आउटलेट हैं। इससे कई लोगों को रोजगार भी मिल रहा है।

तो यह थी सैमसंग कंपनी से जुड़ी हुई जानकारी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP