एक सिगरेट ने कैसे बदली नादिरा की जिंदगी? जानें इंटरेस्टिंग किस्सा

वैम्प के किरदार से फेमस हुई एक्ट्रेस नादिरा के जिंदगी के बारे में जानें कुछ इंटरेस्टिंग किस्सा।

 

nadira death

एक जमाने में वैम्प के किरदार के लिए काफी मशहूर हुआ करती थीं नादिरा। एक्ट्रेस ने कई नेगेटिव रोल्स में भी काम किया है। उन्हें लेडी विलन भी कहा जाता था। वह कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेसेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। हम उस जमाने की बात आपको बता रहे हैं जिस वक्त फिल्मों में हिरोइन का इस्तेमाल केवल रोमांस के लिए ही किया जाता था। उस दौर में भी नादिरा ने कई बोल्ड और रौब वाले किरदार निभाया है।

वैम्प के रोल में दर्शक करते थे पसंद

nadira family, nadira career

50 से 60 के दशक की अदाकारा नादिरा बोल्ड सीन के साथ ही वैम्प के रोल के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं उस जमाने की दूसरी अभिनेत्रीयों की बात करें तो वह साफ-सुथरे और सिंपल रोल ही लिया करती थीं। फिल्मों में वह वैम्प का किरदार निभाकर धूम मचा देती थीं। उनकी फिल्मों को दर्शक काफी ज्यादा पसंद किया करते थे।

नादिरा का असली नाम जानते हैं आप

नादिरा का जन्म 5 दिसंबर 1932 को इराक के बगदाद में एक यहूदी फैमिली में हुआ था। नादिरा का असली नाम फ्लोरेंस एजेकेल था फिल्मों में आने के बाद अभिनेत्री ने अपने नाम को बदला था। जब अभिनेत्री 10 साल की थी तब उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरु किया था। उनकी पहली फिल्म 'मौज' थी लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'आन' से मिली थीं।

इसे जरूर पढ़ें:राज कपूर के जीवन से जुड़े ये 2 बड़े राज आप भी जानें

फिल्म 'आन' में कैसे मिला था किरदार

बता दें कि फिल्म 'आन' में लीड एक्ट्रेस निम्मी थी। वहीं दूसरी एक्ट्रेस के लिए नरगिस या मधुबाला का नाम आ रहा था। दोनों मे से किसी का नाम फाइनल नहीं हो पा रहा था। तब नादिरा बगदाद भारत किसी कारण आई हुई थी। इसी दौरान नादिरा को महबूब खान ने अपनी फिल्म में काम करने का मौका दिया। दर्शकों की और से इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया। अभिनेत्री ने अपने दौर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

इसे जरूर पढ़ें: नरगिस-सुनील दत्‍त की शादी के बाद हर रात रोते थे राज कपूर, जानें क्‍या थी वजह

सिगरेट पकड़ने के अंदाज के कारण करियर ने बदला था रुख

अभिनेत्री ने राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' में काम किया था। इस फिल्म के बाद ही अभिनेत्री के करियर ने अलग रुख बदल लिया था। इस फिल्म में कुछ अजीब चीज को दर्शकों ने नहीं पसंद किया था। इस फिल्म में अभिनेत्री के सिगरेट पकड़ने के अंदाज को नहीं पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद ही अभिनेत्री को काम मिलना बंद हो गया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP