ISI मार्क हाई क्वालिटी स्टैंडर्ड का सिंबल माना जाता है। असल में खरीदारी करते समय सबसे पहले इसे चेक करने के लिए कहा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि असली जैसे दिखने वाले नकली प्रोडक्ट्स, ISI की फेक मार्किंग करके बेचे जा रहे हैं। मार्क की ऑथेंटिसिटी चेक करने के लिए 'ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स' के ‘BIS Care App' का यूज कर सकते हैं।
मार्केट से प्रोडक्ट्स खरीदते वक्त कई बार आपके साथ ऐसा हो सकता है कि आपको दुकानदार झूठे वादे कर के सामान बेच दे। इसलिए, ISI मार्क का इस्तेमाल किया जाता है पर क्या आप इस बात से जानकार हैं कि ISI मार्क भी नकली बनाया जा सकता है और नकली की पहचान करने के लिए आप क्या कर सकते हैं।
भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय (बीआईएस) भारतीय मानकों को विकसित और प्रकाशित करते हैं, मूल्यांकन योजनाओं को लागू करते हैं, मूल्यांकन के लिए प्रयोगशालाओं को मान्यता देते हैं, हॉलमार्किंग लागू करते हैं, उपभोक्ता सशक्तिकरण के लिए काम करते हैं, गुणवत्ता पर क्षमता कार्यक्रम संचालित करते हैं और आईएसओ और आईईसी में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Real Vs Fake: कैसे पता करें ऑनलाइन आया बैग ब्रांडेड है या फेक
भारत में किसी उत्पाद पर ISI मार्क की प्रमाणिकता की पुष्टि करने के लिए, आप इन स्टेप्स का पालन कर सकते हैं:
- प्रोडक्ट पर ISI मार्क को ध्यान से देखें। ISI मार्क में एक खास मानक नंबर होनी चाहिए। यह नंबर के साथ दिए गए सर्टिफिकेशन के सर्टिफिकेट पर भी मौजूद होती है।
- भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर, "सर्टिफिकेशन" टैब पर क्लिक करें और फिर "सर्टिफाइड प्रोडक्ट की लिस्ट" पर क्लिक करें।
- प्रोडक्ट का नाम, श्रेणी और प्रोड्यूसर का नाम रजिस्टर करें। अगर प्रोडक्ट सर्टिफाइड है, तो प्रोडक्ट का डिटेल वेबसाइट पर दिखाई देगा।
- अगर आप वेबसाइट पर प्रोडक्ट का डिटेल नहीं ढूंढ पाते हैं, तो आप BIS से संपर्क करके प्रोडक्ट की सर्टिफिकेट की पुष्टि कर सकते हैं। आप BIS की वेबसाइट पर उपलब्ध संपर्क जानकारी का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप कस्टमर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं।
- आप प्रोडक्ट के साथ दिए गए सर्टिफिकेशन के सर्टिफिकेट को भी वेरीफाई सकते हैं। सर्टिफिकेट पर BIS का लोगो, सर्टिफिकेट नंबर, प्रोडक्ट का डिटेल और प्रोड्यूसर का नाम होना चाहिए।

अगर आप किसी प्रोडक्ट पर ISI मार्क की प्रामाणिकता के बारे में संदेह है, तो आप BIS से संपर्क कर सकते हैं। BIS प्रोडक्ट की सर्टिफिकेशन की जांच करेगा और आपको परिणामों के बारे में सूचित करेगा।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगा ब्लू टिक क्या है? वेरिफिकेशन प्रोसेस जानें
बीआईएस केयर ऐप का उपयोग कैसे करें
- Google Play Store/Apple ऐप स्टोर पर जाएं, BIS केयर ऐप इंस्टॉल करें, अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें
- वेरिफाइड लाइसेंस के डिटेल का इस्तेमाल करके आईएसआई मार्क के साथ प्रोडक्ट की प्रामाणिकता की जांच करें।
- वेरिफाइड एचयूआईडी का इस्तेमाल करके एचयूआईडी नंबर आईएसआई मार्क के साथ हॉलमार्क वाले आइटम की प्रमाणिकता की जांच करें।
- शॉपिंग करते वक्त मार्केट से मिलने वाले सेल और ऑफर्स में हम ISI मार्क के सहारे असली प्रोडक्ट की जांच कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.bis.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों