ऑफिस में साथ काम करने वाले हमारे कलीग होते हैं, जिनके साथ हम रोज ऑफिस में 8 से 9 घंटे का समय बिताते हैं। वे सिर्फ साथ काम करने वाले ही नहीं, बल्कि कई बार ये हमारे अच्छे दोस्त, सलाहकार और सहयोगी भी बन जाते हैं। ऐसे में, कलीग हमारे सुख-दुख के साथी भी होते हैं, जो हर मुसिबत में भी हमारा साथ निभाते हैं और एक-दूसरे की खुशी को सेलिब्रेट भी करते हैं। ऐसे में, अगर आप आपकी कलीग का बर्थडे आ रहा है और आप इसे ऑफिस में ही मनाने की सोच रहे हैं, तो यह काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है। चलिए हम आपको इस आर्टिकल में हम आपको आपके कलीग का बर्थडे सेलिब्रेट करने के कुछ तरीके बताने वाले हैं। यहां से आइडिया लेकर आप उनका जन्मदिन यादगार बना सकते हैं।
ऑफिस में कलीग का बर्थडे कैसे मनाएं?
केक और गिफ्ट खरीदें
बर्थडे बॉय या गर्ल को बर्थडे पर सरप्राइज देने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है उनके लिए केक और गिफ्ट लेना। ऐसे में अगर आप ऑफिस में अपने कलीग का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, तो उनकी पसंद का केक पहले ही ऑर्डर करके मंगवा लें। इसके बाद कोई खास गिफ्ट ऑफिस में कलेक्शन करके खरीद लें।
गुब्बारे से डेकोरेशन
बर्थडे को और स्पेशल बनाने केलिए आप अपने ऑफिस को आकर्षक ढंग से सजा सकते हैं। इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं, 5 से 10 गुब्बारे को फुला कर एक जगह एकत्र कर लें और सेलिब्रेशन वाले जगह पर बैकग्राउंड में अटैच कर दें। इससे केक कट होते समय तस्वीरें भी अच्छी आएंगी और आपके कलीग को भी अच्छा महसूस होगा।
इसे भी पढ़ें-Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक
गेम्स और एक्टिविटीज को करें अरेंज
ऑफिस में कलीग के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए आप कुछ मजेदार गेम्स और एक्टिविटीज को भी आयोजित कर सकते हैं। 30 मिनट में भी आप कोई भी गेम खेलकर थोड़ा एंजॉय कर सकते हैं। आप चाहें तो ट्रूथ एंड डेयर या फिर कार्ड्स आदि भी प्ले कर सकते हैं। इस तरह बर्थडे सेलिब्रेशन को यादगार बनाने के लिए कुछ अनोखा करें।
इसे भी पढ़ें-ये हैं स्कूल के दिनों के सबसे यादगार गेम्स जो आपको बचपन के दिनों की याद दिलाएंगे
लंच या डिनर का करें इंतजाम
ऑफिस में कलीग का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए आपलोग कलेक्शन करके खाने-पीने का भी इंतजाम कर सकते हैं। अगर दिन का समय है तो लंच और यदि शाम हो गई है, तो आप स्नैक्स से भी काम चला सकते हैं। ध्यान रहे, बर्थडे बॉय/गर्ल के पसंदीदा व्यंजन जरूर रखें, इससे उनको खुशी होगी।
इसे भी पढ़ें-गर्मियों में लंच बॉक्स को पैक करने के टिप्स एंड ट्रिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों