डिश के नाम से लेकर कीमत तक, देखें होटल के अजब-गजब वायरल Menu

हर होटल में मेनू होते हैं लेकिन कुछ होटल के मेनू इतने अलग होते हैं कि देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। 

 
hotel menu card goes viral on internet

हम सभी कभी ना कभी होटल और रेस्तरां जरूर जाते हैं। होटल जाकर आपके सामने सबसे पहले जो आता है वो है मेनू। आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी बताने वाली है। तो बता दें कि आज हम आपको होटल के कुछ अजब-गजब मेनू के बारे में बताने वाले हैं। इन मेनू में लोगों को कुछ ऐसा दिखा की देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आइए देखते हैं यह मेनू और जानते हैं कि इन मेनू में क्या खास है।

आधार कार्ड वाला मेनू

viral adhar card menu

आपने अपना या अपने आसपास बहुत से आधार कार्ड देखे होंगे लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आधारा कार्ड स्टाइल का मेनू। जी हां, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह मेनू इतनी छाया था कि देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस मेनू में आपको होटल से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

वेलेंटाइन स्पेशल मेनू

आपने अलग-अलग केक खाए होंगे। फिर चाहे बटर स्कॉच हो या रेड वेलवेट। लेकिन क्या आपने कभी गर्लफ्रेंड केक खाया है। एक होटल ने मेनू को अनोखा अंदाज देने के लिए केक के इतने यूनिक नाम रखे कि मेनू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मेनू में गर्लफ्रेड केक, मेरा बाबू केक, प्यार में धोखा केक और बॉयफ्रेंड केक जैसे कई ऑप्शन नजर आ रहे हैं।

मेनू में पढ़ें गाइडलाइस

मेनू में आमतौर पर डिश का नाम और कीमत लिखी होती है लेकिन इस वायरल मेनू में कुछ गाइडलाइन दी हुई हैं। जैसे आपको होटल में लैपटॉप यूज नहीं करना है। फलटिंग नहीं करनी है और इत्यादी। गाइड लाइन से जुड़ी अधिक जानकारी आप मेनू में पढ़ सकते हैं।

अजब-गजब डीश वाला मेनू

weird viral menu

आपने होटल के मेनू में शाही पनीर, नान और ना जाने कितनी डीश देखीं होगी लेकिन इस मेनू में नजर आ रही डीश शायद की कहीं परोसी जाए। इंग्लिश में ट्रालेटिड डिश के नाम बहुत यूनिक नजर आ रहे हैं। किसी डीश का नाम नोट आ प्रॉब्लम है को किसी डिश को बॉयकॉट लिखा गया है।

इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'

आपको कौनसे होटल का मेनू सबसे अच्छा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit:Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP