हम सभी कभी ना कभी होटल और रेस्तरां जरूर जाते हैं। होटल जाकर आपके सामने सबसे पहले जो आता है वो है मेनू। आप सोच रहे होंगे कि यह कौन सी बताने वाली है। तो बता दें कि आज हम आपको होटल के कुछ अजब-गजब मेनू के बारे में बताने वाले हैं। इन मेनू में लोगों को कुछ ऐसा दिखा की देखते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। आइए देखते हैं यह मेनू और जानते हैं कि इन मेनू में क्या खास है।
आपने अपना या अपने आसपास बहुत से आधार कार्ड देखे होंगे लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं आधारा कार्ड स्टाइल का मेनू। जी हां, कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह मेनू इतनी छाया था कि देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस मेनू में आपको होटल से जुड़ी सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ेंःइन वायरल वीडियोज को देख आप नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, यकीन ना आए तो देख लीजिए
View this post on Instagram
आपने अलग-अलग केक खाए होंगे। फिर चाहे बटर स्कॉच हो या रेड वेलवेट। लेकिन क्या आपने कभी गर्लफ्रेंड केक खाया है। एक होटल ने मेनू को अनोखा अंदाज देने के लिए केक के इतने यूनिक नाम रखे कि मेनू सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मेनू में गर्लफ्रेड केक, मेरा बाबू केक, प्यार में धोखा केक और बॉयफ्रेंड केक जैसे कई ऑप्शन नजर आ रहे हैं।
what happened here? pic.twitter.com/k41vLPr4zn
— laadeeda (@zhavanchongya) February 21, 2021
मेनू में आमतौर पर डिश का नाम और कीमत लिखी होती है लेकिन इस वायरल मेनू में कुछ गाइडलाइन दी हुई हैं। जैसे आपको होटल में लैपटॉप यूज नहीं करना है। फलटिंग नहीं करनी है और इत्यादी। गाइड लाइन से जुड़ी अधिक जानकारी आप मेनू में पढ़ सकते हैं।
आपने होटल के मेनू में शाही पनीर, नान और ना जाने कितनी डीश देखीं होगी लेकिन इस मेनू में नजर आ रही डीश शायद की कहीं परोसी जाए। इंग्लिश में ट्रालेटिड डिश के नाम बहुत यूनिक नजर आ रहे हैं। किसी डीश का नाम नोट आ प्रॉब्लम है को किसी डिश को बॉयकॉट लिखा गया है।
इसे भी पढ़ेंःसोशल मीडिया पर वायरल हुए ये वीडियोज दिखाते हैं कि 'म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं'
आपको कौनसे होटल का मेनू सबसे अच्छा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।