हर किसी को इस बात की चिंता होती है कि उनका आने वाला समय कैसा रहेगा और वो अपने आने वाले समय की योजनाएं कैसे बना सकता है। आने वाले समय की घटनाओं का अनुमान लगाना और उसी के अनुसार काम करना भला किसे पसंद नहीं होता है। इसलिए हर राशि के लोगों को ज्योतिष के अनुसार अपनी राशि से जुड़े कई सवालों को जानने की उत्सुकता होती है।
इन्हीं भविष्य की घटनाओं से हमें ज्योतिष शास्त्र अवगत कराता है। भविष्य की इन्हीं घटनाओं से हमने आपको अवगत कराने के लिए पिछले कुछ दिनों से 12 राशियों में से 10 राशियों के बारे में बताया है। उसी क्रम में हम आज आपको 11 वीं राशि यानी कि कुंभ राशि के लिए आने वाला साल 2022 कैसा रहेगा इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानें कुंभ राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल और उसमें इस राशि के लोगों को कैसी योजनाएं बनानी होंगी।
इस साल आपको धन खर्च पर रोक लगानी होगी। नयी योजना में पैसे लगाने के पहले अपने बड़े बुजुर्गों से सलाह जरूर लें। कई जातक अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए संचय किए हुए धन का बड़ा हिस्सा खर्च कर सकते हैं। कुछ लोग विदेशी कंपनियों से धन कमाने की सोच सकते हैं। आपको धन कमाने के लालच से बचना होगा अन्यथा नुकसान होने की संभावना है। साल के अंतिम भाग में हर प्रकार से आपको धन मिल सकता है। इस समयावधि में आप अपना रुका हुआ पैसा प्राप्त कर सकेंगे। आप इस दौरान कई यात्राएं करेंगे जो आपके लिए शुभ होंगी।
इसे भी पढ़ें: राशिफल 2022: ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 2022
आने वाले साल में आपको मानसिक तनाव होने की संभावना है। खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग और ध्यान में मन लगाएं। अच्छा खान- पान व व्यायाम और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना भी इस वर्ष आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर साबित हो सकता है। आपको छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या भी हो सकती है इसलिए डॉ, की सलाह जरूर लें। किसी भी बाहरी वस्तुओं के कारण मन में चिंता रखने से बचें।
साल के शुरुआती समय में आपको अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। साल 2022 में जनवरी से मार्च तक का महीना कुंभ राशि के उन छात्रों के लिए अच्छा रहने की संभावना है जो उच्च शिक्षा हासिल करने की चाह रखते हैं। अप्रैल से शनि (शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय)आपके मन को भ्रमित करेंगे और आपसे मेहनत भी अधिक करवाएंगे। सितंबर से नवंबर तक के समय के दौरान आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आने वाले साल में आपके नौकरी के भी योग हैं।
करियर की दृष्टि से 2022 आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपको करियर में प्रमोशन मिलने के योग हैं। इस साल व्यापारी भी अपने कार्य में सफल होंगे। पार्टनरशिप में काम कर रहे व्यापारी थोड़ा सतर्क रहें। साल का अंत आपके लिए बहुत अच्छा नहीं रहेगा। यदि आप विदेश में काम करते हैं तो साल 2022 आपके लिए शुभ रहेगा। यदि आप विदेश जाने के इच्छुक हैं तो साल के अंत तक इसके आसार दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:नौकरीपेशा और व्यवसाय के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 2022, ज्योतिष एक्सपर्ट से जानें
जनवरी से अप्रैल तक आपको जीवन साथी एवं ससुराल पक्ष से तनाव मिलता रहेगा। इस दौरान आप कई प्रकार की मानसिक चिंताओं से घिरे हुए महसूस करेंगे। साल के दूसरे भाग में परिस्थितियों में सुधार आएगा।आप रिश्ते में नयेपन का अनुभव करेंगे। मई के मध्य में आप दोनों धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। नवदम्पति अपने परिवार के विस्तार के बारे में सोच सकते हैं।
साल 2022 में आपके पारिवारिक जीवन में कुछ खास बदलाव नहीं आएंगे। शुरुआत में कुछ पारिवारिक समस्याएं आएंगी लेकिन इस समय आपको अपने पिता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। जिससे आपका जीवन सामान्य रहेगा। जून से सितंबर माह का समय कई जातकों को अपने परिवार से दूर कर सकता है। खासतौर पर अगस्त के माह के समय आपको अपने परिवार से दूर जाना पड़ सकता है। हांलांकि इससे पारिवारिक रिश्ते में मजबूती आएगी। साल के अंतिम तीन महीने में भाई- बहन खुलकर आपका सहयोग करेंगे। यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। परिवार की तरफ से मान- सम्मान मिलने का योग है। बड़े-बुजुर्गों का भी सहयोग एवं आशीर्वाद मिलेगा।
कुल मिलाकर कुंभ राशि के लिए आने वाला साल मिले-जुले प्रभाव लेकर आएगा। इसलिए आप ज्योतिष की भविष्यवाणी के अनुसार ही आगे की योजनाएं बनाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik, unsplash, pixabay
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।