गुड़हल के पौधे से मिलीबग और फंगस का नामोनिशान मिटा सकती है 5 रूपए की यह 1 चीज, जान लें नाम व इस्तेमाल का तरीका

अगर आपके घर में गुड़हल का पौधा लगा है और इन खूबसूरत पौधों को मिलीबग और फंगल इन्फेक्शन का सामना करना पड़ रहा है, तो चलिए आज हम आपको इससे छुटकारा के उपायों के बारे में बताते हैं। ये छोटे और रुई जैसे दिखने वाले कीड़े आपके प्यारे गुड़हल के पौधे को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसे में, इससे पौधे को बचाना बेहद जरूरी होता है।
image

गुड़हल का पौधा अपने खूबसूरत फूलों से बगीचे और घर की शोभा बढ़ा देता है, लेकिन अक्सर इन पौधों को लाख देखभाल करने के बाद भी मिलीबग और फंगल इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये छोटे, सफेद, रुई जैसे दिखने वाले कीड़े फंगल धब्बे आपके प्यारे गुड़हल को कमजोर कर सकते हैं। ऐसे में, मिलीबग से पौधों को छुटकारा दिलाना बेहद जरूरी है। कई लोग रासायनिक कीटनाशकों और फंगीसाइड्स के बजाय, माली के प्राकृतिक और सुरक्षित तरीकों को पसंद करते हैं। ऐसे में, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे सिर्फ 5 रुपये में मिलने वाली एक साधारण सी चीज आपके गुड़हल के पौधे से इन दोनों समस्याओं का नामोनिशान मिटा सकती हैं। जी हां, यह एक ऐसा प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है जो आपके पौधे को फिर से स्वस्थ और हरा-भरा बना सकता है। आइए उस चमत्कारी चीज और उसके इस्तेमाल के बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं ।

इस चीज से गुड़हल के पौधे पर लगे मिलीबग से मिलेगा छुटकारा

white bugs on hibiscus plant

असल में, हम बात कर रहे हैं- तंबाकू की, जिसमें दही का मिश्रण एक प्रभावी उपाय है, जो आपके गुड़हल के पौधे से मिलीबग्स और फंगस की समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है। हालांकि, इससे पहले इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कि कैसे तंबाकू और दही मिलकर गुड़हल के पौधे पर लगे कीटों और फंगस का मुकाबला करते हैं और आप इन्हें अपने पौधे पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

तंबाकू और दही से कैसे हटाएं पौधे के मिलीबग?

  • 50 ग्राम तंबाकू को 1 लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस मिश्रण को कम से कम 24 घंटे (या 48 घंटे तक) के लिए ढककर छोड़ दें ताकि तंबाकू का अर्क पानी में अच्छी तरह से घुल जाए। जितनी देर तक भिगोएंगे, घोल उतना ही शक्तिशाली बनेगा।
  • भीगने के बाद, इस घोल को एक बारीक कपड़े या छलनी से अच्छी तरह छान लें। आपको एक भूरे रंग का तंबाकू का पानी मिलेगा। तंबाकू के ठोस अवशेषों को हटा दें।
  • तंबाकू के छाने हुए घोल में 100-150 ग्राम खट्टा दही मिलाएं।
  • इस मिश्रण को तब तक अच्छी तरह हिलाएं जब तक दही पूरी तरह से घुल न जाए और एक समान घोल न बन जाए।
  • इस तैयार घोल को स्प्रे बोतल में भर लें।

इसे भी पढ़ें-पौधों में लग गए हैं सफेद कीड़े तो आजमाएं ये तरीके, जल्द मिलेगा छुटकारा

गुड़हल के पौधे पर इस्तेमाल कैसे करें?

how to remove mealybugs from hibiscus tree

  • इस घोल का छिड़काव शाम के समय करें, जब सूरज की सीधी और तेज धूप न हो। तेज धूप में छिड़काव करने से पत्तियों को नुकसान हो सकता है।
  • तैयार घोल को गुड़हल के पौधे की सभी पत्तियों पर, तनों पर और फूलों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें। मिलीबग अक्सर पत्तियों के निचले हिस्से, टहनियों के जोड़ और नई कोपलों पर छिपे होते हैं, इसलिए उन जगहों पर खास ध्यान दें।
  • अगर मिलीबग का प्रकोप किसी खास जगह पर बहुत ज़्यादा है, तो आप एक साफ कपड़े को इस घोल में भिगोकर सीधे उस जगह पर हल्के हाथों से पोंछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बारिश में आने वाले कीड़ों से बचाने के लिए पौधों में करें ये तीन उपाय

मिलीबग को हटाने के लिए दिन में कितनी बार इस्तेमाल करेंगी आप?

  • अगर समस्या ज़्यादा है, तो शुरुआत में हर 4-5 दिन में एक बार इसका छिड़काव करें।
  • समस्या कम होने पर, इसे हफ्ते में एक बार कर दें।
  • जब पौधा पूरी तरह स्वस्थ हो जाए, तो आप इसे महीने में एक बार निवारक उपाय के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-बगीचे में मिलीबग ने कर दिया है अटैक, इन आसान हैक्स से पाएं छुटकारा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP