रूखे-सूखे हो गए हैं गुड़हल के पौधे? इन चीजों को पानी में मिलाकर ऐसे बनाएं खाद और स्प्रे, हफ्ते भर में हरे-भरे हो जाएंगे प्लांट्स

Hibiscus Plant Care Tips In Hindi: गुड़हल के सूखे पत्तों की देखरेख के लिए आप घर पर ही चावल का पानी, बेकिंग सोडा, नीम और सिरका से खाद और स्प्रे बनाकर इसकी मदद ले सकते हैं। आइए इसे तैयार और इस्तेमाल करने की विधि क्या है।
image

Hibiscus Plant Care Tips In Hindi: गुड़हल के फूल लगभग हर कोई अपने बगिया में खिले-खिले देखना पसंद करते हैं। इसके लिए कई लोग अपने गार्डन में गुड़हल के पौधे तो लगाते हैं,लेकिन इसकी सही देखभाल न कर पाने के कारण यह मुरझाने लगते हैं।

गुड़हल के पौधे को हरा-भरा और खूबसूरत बनाए रखना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन कई बार पौधे रूखे, सूखे और बेजान से होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में हम कुछ आसान घरेलू नुस्खों से गुड़हल के पौधे को फिर से हरा-भरा बनाने के तरीके बताने वाले हैं। आइए आगे विस्तार से जान लेते हैं।

गुड़हल के पौधे के लिए होममेड खाद

gudhal ke paudhe ki care kaise kare

  • आधा लीटर पानी में केले के छिलके और प्याज के छिलके डालें।
  • इसके बाद इसमें नीम की कुछ पत्तियों से रस निकालकर इसमें एक चम्मच नीम का रस मिलाएं। नीम का तेल कीटों और फंगस से बचाता है।
  • इसी बर्तन में, करीब आधा लीटर चावल का पानी डाल दें।
  • इसमें आधी चम्मच इस्तेमाल की हुई चायपत्ती मिलाएं।
  • इसके बाद, इस बर्तन को ढक कर कहीं अंधेरी जगह पर 5 दिनों के लिए रख दें।
  • कुछ दिनों के बाद यह खाद बनकर तैयार हो जाएगा, अब आप इसके लिक्विड को छान कर अलग कर लें।
  • इसे आप गुड़हल के पौधे में डाल सकते हैं। इसके लिए बस आपको जड़े की पास वाली मिट्टी को खोद कर हल्का ढीला कर लेना है। इसके बाद, लिक्विड डाल सकते हैं।

गुड़हल के पौधों को कीड़ों से बचा सकता है ये होममेड स्प्रे

homemade spray for hibiscus plants

एक लीटर पानी में 2-3 बूंद नीम का तेल, कोको पाउडर, चावल का पानी और केले का पानी मिलाकर स्प्रे तैयार कर लें। इसे बोतल में भर कर हर 3 दिन के बाद गुड़हल के पत्तियों पर इसका छिड़काव करें। इससे मिली बग्स या छोटे कीड़े आदि पौधे में घर नहीं बना पाएंगे और आपके पौधे को नुकसान भी नहीं होगा। आपको बता दें कि केले के छिलके में पोटैशियम होता है, जो पौधे को पोषक तत्व प्रदान करता है। वहीं, चावल का पानी भी गुड़हल के पौधे के लिए फायदेमंद होते हैं।

इसे भी पढ़ें-गुड़हल के लिए रामबाण है हरे रंग की इस सब्जी के छिलके से बनी केमिकल फ्री खाद, यहां देखें पूरा प्रोसेस


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP