बुरा न मानो होली है! जी हां, देश के लगभग हर हिस्से में होली का रंग दिखाई देना लगा है। इस खास मौके पर मेरे पास तो अभी से बधाई सन्देश भी आने लगे हैं। परिवार के करीबी और मित्र एक से एक बेहतरीन सन्देश भेजकर होली की बधाई दे रहे हैं।
ऐसे में होली आने से पहले और होली के दिन आप भी अपनों को कुछ बेहतरीन और मजाकिया सन्देश भेजना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक से एक शानदार मैसेज। इन मैसेज को आप सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को भेजकर होली की बधाई भी दे सकते हैं। होली से सराबोर इन सन्देश को पढ़कर यक़ीनन आपके चाहने वाले ख़ुशी से झूम उठेंगे।
1-दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
होली का हर रंग मुबारक
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
2-खुशियों से हो ना कोई दूरी
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी
हैप्पी होली!
3-ना बैलून से, ना पिचकारी से
ना रंगों से, और ना गुलाल से
होली मुबारक हो आपको डायरेक्ट दिल से
हैप्पी होली!
4-गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार!
होली मुबारक!
इसे भी पढ़ें:Holi Special: होली के लिए सही गुलाल और रंग सेलेक्ट करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
5-रंगों से रंगीन शाम हो आपकी,
चांद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका
कि लंगूर से उंची छलांग हो आपकी
बुरा न मानो होली है!
6-ऋतू राज बसंत की आई बहार
उड़ रहा चारों ओर गुलाल
रंग बरसे पीले-हरे और लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
हैप्पी होली!
7-राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली
हैप्पी होली!
8-रंग ना छुटे रंग का
ये रंग है ख़ुशी और उमंग का
होली मनाएं प्रेम से
साथ छूटे ना अपनों के संग का!
9-पिचकारी की धार
गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार
यही है होली का त्यौहार!
10-खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक!
इसे भी पढ़ें:होली मिलन के मौके पर अपनों को दें ये खास तोहफे
11-मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
12-मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
13-मछली को इंग्लिश में कहते हैं 'फिश'
हम आपको बहुत करते हैं 'मिस'
हमसे पहले कोई न कर दे आपको 'विश'
इसलिए पहले ही कर रहा हूं 'विश'
हैप्पी होली
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों