बच्चों की फेवरेट बार्बी डॉल की आखिर कैसे हुई थी शुरुआत

बार्बी डॉल का नाम सुनते ही छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे बार्बी डॉल की शुरुआत हुई थी। 

what is the history of barbie doll in hindi

अगर आपके बच्चों को बार्बी डॉल से खेलना पसंद है और आप उनके लिए मार्केट से अलग-अलग तरह की बार्बी डॉल लाकर गिफ्ट करती हैं, तो आज इस बार्बी डॉल के इतिहास के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

किसने बनाई दुनिया की पहली बार्बी डॉल?

history of barbie doll

साल 1945 में अमेरिका निवासी रूथ हैंडलर अपने पति इलियट हैंडलर के साथ गुड़िया घर के लिए फर्नीचर बनाया करती थी। उनकी बेटी बारबरा को उन्होंने एक दिन कार्ड बोर्ड की गुड़ियों से खेलते हुए देखा। उन्होंने देखाा कि वह गुड़िया को एक से बढ़कर एक शानदार पोशाकें पहनाती है फिर उन्होंने अपनी बेटी की अन्य सहेलियों से बात की और उन्हें यह पता चला की उन सभी को गुड़िया से खेलना बहुत पसंद था। (जानें Ray Ban की इंटरेस्टिंग स्टोरी)इसके बाद उन्होंने अपनी बेटी के लिए शानदार डॉल बनाने के लिए जापान गई और अलग-अलग खिलौना उत्पादकों से मिलकर कई प्रयोग किए।

आखिरकार वह शानदार गुडिया बनाने में कामयाब हो गई और इस गुड़िया का नाम अपनी बेटी बारबरा के नाम पर बार्बी रखा।

इसे भी पढ़ें-विदेशी कंपनी Bata की कहानी, जानें कैसे रचा भारत में इतिहास

धीरे-धीरे बढ़ी बार्बी की मांग

1961 के बाद से बार्बी गुड़िया के लिए मांग बढ़ने लगी। बार्बी गुड़िया के लिए भारी उपभोक्ता मांग को देखते हुए मैटल कंपनी के मालिक रूथ हैंडलर ने बार्बी के बाद केन नाम का बार्बी के लिए बॉयफ्रेंड भी बनाया। रूथ हैंडलर ने इसके बाद कई सारे बार्बी के फ्रेंड्स भी बनाए जो मार्केट में बहुत फेमस हुए।

बॉर्बी कभी काले रूप में आई तो कभी गोरे रूप में। कभी इसे लंबे बालों के साथ देखा गया तो कभी छोटे बालों में भी पेश किया गया।(भारत का इतिहास जानना हो तो ये किताबें जरूर पढ़ें)इसके अलावा साल 1965 में आर्मस्ट्रांग के चांद पर जाने के चार साल पहले ही बार्बी अंतरिक्ष यात्री के अवतार में आ गई थी। बार्बी के सभी रूप काफी पसंद किए गए।

बाजार में कई तरह के खिलौने मौजूद हैं, इसके बावजूद बॉर्बी डॉल छोटी बच्चियों को बहुत पसंद है और इसकी लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल लगभग 200 से ज्यादा देशों में पांच करोड़ 70 लाख बार्बी की बिक्री होती है।

इसे भी पढ़ें-दुनिया को महकाने वाले परफ्यूम का रोचक है इतिहास, जानें

आपको बार्बी के बारे में ये दिलचस्प जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit - amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP