herzindagi
Hindu marriage shubh vivah muhurat

Vivah Shubh Muhurat 2021: वर्ष 2021 में कुल 50 दिन ही हो सकती हैं शादियां, पंडित जी से जानें विवाह के शुभ मुहूर्त

नए वर्ष 2021 में पंडित जी से जानें विवाह के लिए कौन से महीने और तारीखें हैं शुभ।  
Editorial
Updated:- 2021-01-21, 12:52 IST

बीते वर्ष 2020 में कोविड-19 संक्रमण के चलते कई लोगों ने अपनी शादियां कैंसिल कर दी थीं तो वहीं कुछ लोगों ने नए वर्ष में शादी करने का प्‍लान किया था। मगर ज्‍योतिषीय गणना के अनुसार वर्ष 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त बहुत ही कम हैं। खासतौर पर जो लोग विंटर वेडिंग करना चाहते हैं, उन्‍हें या तो अपना विचार बदलना होगा या फिर वर्ष की आखिरी तिमाही का इंतजार करना होगा।

भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्त रेखार्विंद विनोद सोनी पोद्दार की माने तो इस वर्ष लगभग 50 दिन ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। वह कहते हैं, ' इस वर्ष कुंभ पड़ने के कारण साल के शुरुआती 3 महीनों में विवाह के लिए शुभ मुहुर्त नहीं हैं। 18 जनवरी को साल का पहला और इकलौता लगन का मुहूर्त है। बड़ी बात तो यह है कि इस वर्ष बसंत पंचमी जिसे अबूझ मुहूर्त कहा जाता है, उस दिन भी विवाह का कोई मुहूर्त नहीं है l '

पंडित जी आगे बताते हैं, 'पौष का महीना 15 दिसंबर 2020 से शुरू हो चूका है। इस महीने में शादियां नहीं होती हैं। यह माह 28 जनवरी 2021 तक रहेगा। मगर 19 जनवरी से 16 फरवरी तक गुरु तारा अस्‍त होने के कारण भी विवाह के कोई मुहूर्त नहीं बन रहे हैं। इसके बाद 16 फरवरी से 17 अप्रैल तक शुक्र तारा अस्‍त हो जाएगा। इस स्थिति में भी शादियां नहीं हो पाएंगी। मगर 22 अप्रैल से शादी के लिए शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। इसके बाद 15 जुलाई तक शादी के खूब मुहूर्त हैं।'

पंडित जी द्वारा बताए गए विवाह के शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार हैं-

इसे जरूर पढ़ें: Winter Wedding: कोरोना काल में बदले शादी के रूप निराले

april

अप्रैल में विवाह मुहूर्त

अगर आप ऐसे मौसम में शादी करना चाहते हैं जब ज्‍यादा गर्मी न पड़ रही हो तो आपके लिए वर्ष का चौथा महीना अप्रैल बेस्‍ट है। इस वर्ष अप्रैल में 8 दिन विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। पंडित जी की मानें तो इस माह की शुभ तारीखें 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 हैं।

may

मई में विवाह मुहूर्त

इस वर्ष मई के महीने में विवाह के सबसे ज्‍यादा शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। मई में महीने की शुरुआत से लेकर अंतिम दिन तक लगन के शुभ मुहूर्त हैं। इस महीने 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 तरीखें शादी के लिए शुभ हैं।

इसे जरूर पढ़ें: शादी से पहले क्यों जरूरी है वेडिंग इश्योरेंस, जानें इसके फायदे

june

जून में विवाह मुहूर्त

इस वर्ष जून के महीने में भी शादी के कई शुभ मुहूर्त हैं। हालांकि, इस महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है, मगर आप यदि शादी करना चाहते हैं तो इस माह की 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24 तारीखें शुभ हैं।(डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 5 टिप्‍स)

july

जुलाई में विवाह मुहूर्त

इस बार सावन का महीना जुलाई के अंत से शुरू हो रहा है। इसलिए जुलाई में भी 5 दिन शादी के लिए बेहद शुभ हैं। इस माह 1, 2, 7, 13 और 15 तारीखें विवाह करने के लिए सबसे शुभ हैं। इसके बाद 25 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा। साथ ही अगस्‍त सितंबर और अक्‍टूबर माह में शादी के लिए एक भी दिन शुभ नहीं होगा।

nov

नवंबर में विवाह मुहूर्त

नवंबर माह में दिवाली के बाद देवउठानी एकादशी 14 तारीख को पड़ रही है। इस दिन से विवाह के शुभ मुहूर्त दोबारा शुरू हो जाएंगे। इस माह 7 दिन शादी के लिए बेहद शुभ हैं। आप यदि ठंड के मौसम में शादी करना चाहती हैं तो नवंबर की 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30 तारीखें विवाह के लिए बेस्‍ट हैं।

december

दिसंबर में विवाह मुहूर्त

वर्ष के अंतिम महीने में भी शादी के लिए 6 दिन बेहद शुभ हैं। विंटर वेडिंग का शौक रखने वाले इस वर्ष दिसंबर की 1, 2, 6, 7, 11 और 13 तारीखों पर शादी रचा सकते हैं।

शुभ मुहूर्त, राशिफल, वास्‍तु , हिंदू तीज-त्‍योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।