हिना खान की शॉर्ट फिल्‍म 'स्‍मार्टफोन' की देखें झलक, ट्रेलर हुआ Viral

टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान की नई शॉर्ट फिल्‍म 'स्‍मार्टफोन' होने वाली है रिलीज। 

new short film smartphone

पूरे देश में इस वक्‍त कोविन-19 संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में लोग घर पर खाली बैठे हैं और इंटरटेनमेंट के लिए नई चीजों की तलाश कर रहे हैं। हालाकि टीवी पर पुराने पॉपुल टीवी सीरियल्‍स को रिटेलीकास्‍ट किया जा रहा है। मगर नए शो, नई फिल्‍म और नई सी‍रीज की बात ही कुछ और होती है। ऐसे में जब टीवी पर नए कंटेंट का आकाल पड़ा हुआ है तब टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान की नई शॉर्ट फिल्‍म 'स्‍मार्टफोन' का ट्रेलर राहत की सांस देता है।

जी हां, टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेस हिना खान की नई शॉर्ट फिल्‍म 'स्‍मार्टफोन' रिलीज होने के लिए तैयार है। 24 अप्रैल को यह फिल्‍म 'उल्‍लू ऐप' पर सभी लोग देख सकेंगे। इस शॉर्ट फिल्‍म का ट्रेलर 21 अप्रैल को लॉन्‍च किया गया। ट्रेलर को देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्‍म कितनी इंट्रेस्टिंग होगी।

इसे जरूर पढ़ें: हिना खान से जानेंं सेल्‍फ हाइजीनऔर इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करने का खास तरीका

इस फिल्‍म में हिना खान एक छोटे कस्‍बे कासगंज से हैं। वह बेहद साधारण साड़ी में लिपटी और घूंघट में ढकीं रहने वाली महिला सुमन का किरदार निभा रही हैं। मगर, जब एक सीधी-साधी भोलीभाली महिला पर शहर की आधुनिकता की परछाई पड़ती है तो उसमें कैसे बदलाव आते हैं और खासतौर पर स्‍मार्टफोन के इस्‍तेमाल से वह कैसे यूनीक तरीकों में ढलना शुरू करती है। आप शॉर्ट फिल्‍म 'स्‍मार्टफोन' में देख पाएंगे।हिना खान को जिस टीवी धारवाहिक से मिला फेम उसी के बारे में बोली ये बात

फिल्‍म में हिना के साथ उनके पति का रोल प्‍ले कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर कुणाल रॉय कपूर और वहीं कुणाल के दोस्‍त बने हैं एक्‍टर अक्षय ओबेरॉय। ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुणाल कपूर ने इसमे जुआरी की भूमिका निभाई है। वहीं अक्षय ओबेरॉय भी इस में जुआरी बने हैं। दोनों ही लोगो को जुआं खेलने का नशा है1 कुणाल जिस किरदार को निभा रहे हैं वह या तो पूरे दिन स्‍मार्टफोन में लगा रहता है या फिर जुआ खेलने में। जुआ खेलने के नशे में कुणाल अपनी वाइफ यानी हिना खान को भी हार जाते हैं और अपने दोस्‍त के साथ जाने को कहते हैं।हिना खान से बालों को घना और चमकदार बनाने के ये 4 घरेलू नुस्खे जानें

फिल्‍म की कहानी नई होने के साथ ही एक बहुत अच्‍छा मेसेज देती हैं। लॉकडाउन के समय इस शॉर्ट फिल्‍म का रिलीज होना महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP