हेमा मालिनी की कभी संपत्ति पर सवाल तो कभी उनका उड़ा मजाक, उन्होंने कहा “यह मेरा आखिरी चुनाव”

बीजेपी की ओर से एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट के लिए चुनावी दंगल में उतरीं एकट्रेस और वर्तमान सांसद हेमा मालिनी अरबपति हैं।

hema malini bjp candidate  mathura

बीजेपी की ओर से एक बार फिर मथुरा लोकसभा सीट के लिए चुनावी दंगल में उतरीं एकट्रेस और वर्तमान सांसद हेमा मालिनी अरबपति हैं। कुछ लोग इन दिनों उनकी संपत्ति पर सवाल उठा रहे हैं। ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी पिछले कुछ सालों से अपने राजनीतिक सफर में बेहद सादगी भरे अंदाज से आगे बढ़ती नजर आई हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में मथुरा से पहली बार सांसद बनीं हेमा मालिनी को एक बार फिर उसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए बीजेपी ने मौका दिया है। इस हफ्ते सोमवार को हेमा मालिनी ने पहले चरण के आखिरी नामांकन के लिए पर्चा दाखिल भी किया और उससे पहले उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में पूजा के लिए पहुंची। साल 2004 में हेमा मालिनी बीजेपी में शामिल हुईं और फिर पार्टी के सहयोग से राज्यसभा की सदस्य भी बनीं। साल 2010 में वह भारतीय जनता पार्टी की महासचिव भी बनीं। हेमा मालिनी ने 16वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में तत्कालीन सांसद जयंत चौधरी को तीन लाख 30 हजार से भी अधिक मतों से शिकस्त देकर राष्ट्रीय लोकदल से यह सीट हासिल की थी। उनके खिलाफ यहां से कांग्रेस ने महेश पाठक को उम्मीदवार बनाया है।

hema malini bjp candidate  mathura

हेमा मालिनी का विरोधियों को जवाब

विरोधियों द्वारा उन्हें महज एक सेलिब्रिटी कहे जाने पर जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “हां मैं सेलिब्रिटी हूं और यह अच्छी बात है कि लोग मुझे बतौर सेलिब्रिटी देखने आते हैं लेकिन मथुरा में एक सेलिब्रिटी को बार-बार कितने लोग देखने आएंगे। जाहिर है मैं सांसद हूं और मेरा काम अच्छा है इसलिए लोग मुझसे मिलने आते हैं नाकि एक सेलिब्रिटी होने के नाते। यह मेरा आखिरी चुनाव है। मैं इसके बाद कोई चुनाव नहीं लड़ूंगी। मैं संगठन में रहकर जनता की भलाई के कार्य करना चाहूंगी।“

हेमा मालिनी ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था, “मुझे ज्यादा नहीं लेकिन मैंने अपने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है।“ इसके बाद सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी का मजाक उड़ाया जाने लगा।

इसे जरूर पढ़ें: ये 8 महिलाएं हैं यूपी में भाजपा उम्मीदवार

hema malini bjp candidate  mathura

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां बॉलीवुड सितारों को पार्टी ज्वॉयन करने का प्रस्ताव दे चुकी हैं। अब इस कड़ी में सनी देओल का नाम भी सामने आया है। अगर सूत्रों की मानें तो सनी देओल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। साथ ही बीजेपी उन्हें गुरदासपुर सीट के लिए टिकट भी देना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने सनी देओल से इस बारे में बात की है लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP