भारत सरकार ने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत स्कीम की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आयुष्मान पैनल में शामिल सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में निशुल्क और कैशलेस इलाज मिल सकता है। इसके लिए लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसको दिखाकर वह बिना खर्च के अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं। लेकिन, कई बार ऐसे पाया गया है कि हॉस्पिटल आयु्ष्मान कार्ड होने के बावजूद भी लोगों से इलाज के लिए पैसे वसूलते हैं। ऐसे में घबराने या चुप रहने की जरूरत नहीं है। आपके पास कानूनी और नागरिक दोनों तरह के अधिकार हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि अगर आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद भी हॉस्पिटल आपसे पैसा मांगता है, तो आप कैसे शिकायत कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Ayushman Card For Senior Citizens Treatment: सीनियर सिटिजन अपना आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
अगर आपके पास आयुष्मान भारत कार्ड है और आप आयुष्मान पैनल में मौजूद अस्पताल में जाकर इलाज करवाते हैं, तो आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है। इस योजना के तहत हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज मिलता है और इसका पूरा खर्च सरकार उठाती है।
कई बार हॉस्पिटल यह कहकर कार्ड होल्डर से पैसे मांगते हैं कि आपका कार्ड अभी एक्टिव नहीं है या इमरजेंसी में भर्ती के लिए पैसा देना होगा। लेकिन यह सब गलत है और ऐसा करना नियमों का उल्लंघन माना जाता है। कोर्ट में कई मामले ऐसे आए हैं जिसमें आयुष्मान योजना के तहत मरीज इलाज करवाने पहुंचें और उनसे पैसे वसूले गए, जिसके चलते अस्पतालों को योजना से बाहर कर दिया गया। वहीं, कई बुजुर्गों और आम लोगों को मुआवजा भी मिला है।
इसे भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड के तहत एक परिवार में कितने लोगों को मिलेगा हेल्थ कवर? जानिए इस स्कीम से जुड़े नियम और शर्त
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।