Hariyali Teej 2021: कब है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त और राशि अनुसार उपाय

हरियाली तीज के त्‍योहार पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त और विशेष उपाय कर अपने दांपत्य जीवन को मधुर बनाने की विधि पंडित जी से जानें। 

hariyali teej  shubh muhurat

सावन के महीने में बहुत सारे तीज-त्योहार आते हैं, जिनमें से अधिकांश त्योहार महिलाओं के होते हैं। इनमें से एक त्योहार हरियाली तीज का होता है। समय के साथ-साथ इस त्योहार को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा है।

इस त्योहार में अब आधुनिकता की झलक भी नजर आती है, मगर यह त्यौहार बहुत ही खूबसूरत है और सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण भी है। वैसे तो इस त्योहार पर पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं, मगर बहुत सी महिलाएं इस त्यौहार पर व्रत न रख कर केवल भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं।

भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखार्विंद विशेषज्ञ शास्त्री विनोद सोनी पोद्दार बताते हैं, 'हरियाली तीज पर महिलाएं विधि पूर्वक यदि शिव-पार्वती जी का पूजन करती हैं, तो पति की उम्र लंबी होने के साथ ही उनके दांपत्य जीवन में मधुरता भी आती है।'

पंडित जी ने हमें हरियाली तीज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त भी बताया है।

इसे जरूर पढ़ें: Hariyali Teej: हरी साड़ी में खुद को बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे करें स्टाइल

shiv parvati puja on hariyali teej

कब है हरियाली तीज और क्या है शुभ मुहूर्त?

हर वर्ष सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का पर्व आता है। इस वर्ष 11 अगस्त कोतीज का त्‍योहारमनाया जाएगा। पंडित जी कहते हैं, 'वैसे तो पंचांग के अनुसार तीज 10 अगस्त को शाम 6 बजे से ही लग जाएगी, मगर पूजा और व्रत रखने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4:56 तक रहेगा।'

व्रत रखने और पूजा करने की विधि

  • हरियाली तीज के दिन सुबह उठ कर स्‍नान करें और हरे रंग के कपड़े धारण करें। इस दिन जो वस्त्र और गहने आपकी सास आपको दे या घर की कोई बुजुर्ग महिला दे, वही धारण करें।
  • इसके बाद भगवान शिव और माता पार्वती को स्मरण करें और व्रत का संकल्प करें। यदि आप व्रत नहीं रख रही हैं, शिव-पार्वती की विधि से पूजा करें।
  • शिव-पार्वती की पूजा बेलपत्र, कुमकुम और सुहागिनों के श्रृंगार का सामान चढ़ा कर करनी चाहिए। साथ ही हरी चूड़ी धारण करनी चाहिए।
  • पूजा करने के बाद पति की दीर्घ आयु और सुखी दाम्पत्य जीवन की कामना करनी चाहिए। यदि व्रत रखा है, तो शाम के समय आप जल और अन्न ग्रहण कर सकती हैं।

सुखी दाम्‍पत्‍य जीवन के लिए राशि अनुसार यह उपाय जरूर करें-

पंडित जी कहते हैं, 'कुंडली में कितना ही बाधक योग क्यों न हो, यदि आप इस दिन विधि पूर्वक शिव-पार्वती का पूजन करती हैं, तो सभी दोष नष्ट हो जाते हैं। इतना ही नहीं, यदि विवाह में अड़चन आ रही है, तो कुंवारी कन्याओं को भी इस दिन व्रत और पूजा करनी चाहिए। इससे विवाह में आ रही बाधा दूर हो जाती है।'

hariyali teej horoscope

पंडित जी राशि अनुसार उपाय भी बताते हैं-

  • मेष-मेष राशि की महिलाओं को इस दिन शिव जी को दूर्वा अर्पित करनी चाहिए और पीले वस्त्र धारण करने चाहिए।
  • वृषभ- तीज के दिन शिव जी को पंचामृत अर्पित करें और माता पार्वती को श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं एवं किसी विवाहित महिला को श्रृंगार की वस्तुएं दान करें l
  • मिथुन- मिथुन राशि वाली महिलाएं तीज के दिन शिव जी को बेलपत्र अर्पित करें और मेहंदी जरूर लगाएं।
  • कर्क- तीज के दिन कर्क राशि के महिलाओं को शिव जी का श्रृंगार और नमः शिवाय का जाप करना चाहिए।
  • सिंह- इस राशि की महिलाएं तीज के दिन शिव-पार्वती को पीले फूल की माला अर्पित करें।
  • कन्या- कन्या राशि की महिलाओं को तीज के दिन मां पार्वती को हल्दी और शिव जी को सफेद चंदन अर्पित करना चाहिए।
  • तुला- तुला राशि की महिलाओं को तीज के दिन शिव-पार्वती को गुलाब के पुष्प अर्पित करने चाहिए।
  • वृश्चिक- वृश्चिक राशि की महिलाओं को तीज के दिन रेशमी वस्त्र शिव जी को अर्पित करने चाहिए, साथ ही शिव जी का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए।
  • धनु- इस राशि की महिलाएं शिव-पार्वती को पीले वस्त्र अर्पित करें, साथ ही श्रृंगार का सामान भेंट करें।
  • मकर- मकर राशि की महिलाओं को शिव जी को सफेद पुष्प अर्पित करने चाहिए और गुलाबी वस्त्र धारण कर पूजा करनी चाहिए।
  • कुंभ- शिव जी के मंदिर में घी का दीपक जलाएं। सफेद चंदन शिवलिंग पर अर्पित करें।
  • मीन- शिव-पार्वती को सुगन्धित पुष्प अर्पित करें और लाल वस्त्र धारण करें।

हरियाली तीज से जुड़ी यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Unsplash, freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP