इंसान के रूप मे वो भगवान होते हैं, शिक्षा का दान करने वाले शिक्षक महान होते हैं... हर व्यक्ति के जीवन में गुरु का विशेष महत्व है। जाहिर है कि एक शिक्षक ही व्यक्ति के जीवन को सही दिशा दिखाता है। 5 सितंबर का दिन ऐसे ही शिक्षकों को अर्पित किया गया है, जिन्होंनों नि:स्वार्थ शिक्षा का ज्ञान फैला कर अपने शिष्यों के जीवनी के अंधकार को मिटा दिया है। तो अगर आपके जीवन में भी कोई ऐसा शिक्षक है, जिसे आप कभी नहीं भूल सकते और आपके जीवन को संवारने में उनका बड़ा हाथ हैं, तो उनके प्रति अपने सम्मान को प्रकट करने के लिए आप भी उन्हें इस शिक्षक दिवस पर नीचे दिए गए मैसेज और कोट्स भेज सकते हैं।
अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगों का देश बनना है, तो मैं इस बात को दृढ़तापूर्ण मानता हूं कि तीन मुख्य सामाजिक सदस्य हैं, जो यह कर सकते हैं। वह हैं पिता, माता और शिक्षक। – एपीजे अब्दुल कलाम
5- नमन उस शिक्षक को बारंबार,
जिसने सीखा दिया हमें संसार।
बिना उनके कुछ भी ना होता,
गुरु है जीवन का सत्कार।
हैप्पी टीचर्स डे।
6- शब्दों से जो ज्ञान सिखाए,
संस्कारों की दीप जलाए।
हर छात्र को राह दिखाए,
हर अंधेरे में दीप बन जाए।
7- गुरु ही मंदिर, गुरु ही देव,
उनसे ही है जीवन का मेव।
वो ना हो तो हम शून्य हैं,
शिक्षक ही जीवन का जूनून हैं।
हैप्पी टीचर्स डे
8. टीचर के ज्ञान से ही विद्यार्थी का विकास होता है ।
उन्हीं की दिखाई हर दिशा से जीवन की कठिनाइयों सर्वनाश होता है।।
हैप्पी टीचर्स डे।
9. मिट्टी से होते है विद्यार्थी
उन्हे आकार दे जाते है
वो टीचर ही होते है जो
बच्चों को ज्ञान दे जाते है।
हैप्पी टीचर्स डे।
10. शिक्षक का अनुशासन कड़ा होता है
इसी से शिष्य का भविष्य बड़ा होता है।
जो नहीं मानते इसे उनका सर्वनाश होता है।
हैप्पी टीचर्स डे।
11. टीचर की किताब से, निश दिन जो गंगा बहती है,
खेल-खेल में हमें जीवन के सदाचार सिखाती है।
हमें नहीं पता चलता है कुछ भी मगर,
वो टीचर की डांट ही होती है, जो हमें जीना सिखाती है।
हैप्पी टीचर्स डे।
12. गुरु का ज्ञान
अज्ञानता को मिटाता है
शिष्य के जीवन से डर मिटाता है,
उसे जीने का सलीका सिखाता है
और मिट्टी से इंसान बनाता है।
हैप्पी टीचर्स डे।
13. अंधकार मे हमे डूबने से बचा लिया गुरु ने
अपनी शिक्षा से जीवन का अंधकार मिटा दिया गुरु ने,
शिष्य बना भी एक कला है दोस्तों,
बिना गुरु की डांट कर नहीं खुलते हैं तरक्की के रास्ते दोस्तों।
हैप्पी टीचर्स डे।
14. जीवन की राह मे कही जब हम गिर पड़े
तो शिक्षक ने हाथ थाम के हम उठ खड़े हुए
अब हमारी बारी हैं,
शिक्षक को गुरुदक्षिणा लौटानी है।
हैप्पी टीचर्स डे।
15. जिंदगी एक जंग है, हर दिन लड़नी पड़ती है नई लड़ाई
गुरु न दिखाए सही दिशा, तो सामने आ जाती है अज्ञानता की खाई।
हैप्पी टीचर्स डे।
16. जिंदगी में जब आती है मुश्किल की घड़ी,
याद आता है गुरु का वो पाठ,
जो सिखाता था कठिनाई से लड़ना
और बिना डरे हमेशा आगे बढ़ना
ऐसे गुरु को मेरा प्रणाम
हैप्पी टीचर्स डे।
17. गुरु ज्ञान का भंडार होता है
वहीं शिष्यों के जीवन का आधार होता है ।
हैप्पी टीचर्स डे।
18.अपना भविष्य संकट मे डाल कर
हमको चमकना सिखाया
टीचर की क्या तारीफ करूं
जिसने हमे जीवन के
उद्देश्यों पर चलना सिखाया है ।
हैप्पी टीचर्स डे।
19.गुरू के बिना ज्ञान कहां ज्ञान बिना मान कहां
गुरु ने दी शिक्षा जहां सुख की सुख है वहां !
हैप्पी टीचर्स डे।
21.टीचर आपकी ये अमृत वाणी हमेशा हमको
याद रहे अच्छे और बुरे की हमको पहचान रहे ।
इंसान के रूप में आप जैसा भगवान मिला,
हमको जैसे वरदान मिला।
हैप्पी टीचर्स डे।
22. जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान ऐसे गुरु को हम करते है प्रणाम !
हैप्पी टीचर्स डे।
23. गुरु ही मेरी वंदना है गुरु ही मेरी भक्ति है
गुरु में मेरी आत्मा है गुरु ही मेरी शक्ति है ।
हैप्पी टीचर्स डे।
आप भी इस टीचर्स डे पर अपने गुरुओं को ऊपर दिए गए मैसेजेस में से चुनकर कोई मैसेज भेज सकती हैं। यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।