Sawan Quotes And Shayari: सावन का महीना शुरू होते ही मौसम और प्रकृति में एक खास प्रकार की ऊर्जादेखने को मिलती है। और भला हो भी कैसे न आखिर यह माह भगवान शिव का प्रिय है। सावन में शिव भक्तकांवड़लेकर पद यात्रा करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए जाते हैं। इस दौरान होने वाली बारिश की तेज फुहार और बूंदे एक अलग ही सुकून प्रदान करती हैं।आज से इस शुभ माह की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर लोग पूरे महीने भगवान शिव की भक्ति में लीन होते हैं। महिलाएं और पुरुष प्रत्येक सोमवार को उपवास रखकर शिव-शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभशायरियांभेज इस महीने की शुभकामनाएं देते हैं।
अगर आप भीअपनोंको भेजने के लिएशायरियांऔरकोट्ससर्चकर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा खास शायरी लेकर आएं हैं।
सावनकोट्सइन हिंदी (HappySawanQuotes 2025)
1.रिमझिम फुहारों की बूंदें
हरियाली से सराबोर ये धरती
सावन आया खुशियां लेकर
हर मन में प्रेम की ज्योति
सवन की हार्दिक बधाई-2025
2. काले-काले बादल छाए
मोर पपीहा शोर मचाए
सावन आया झूम के
हरियाली चारों ओर लुभाए
शिव सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं-2025
3. शिव की महिमा अपरंपार
सावन लाया खुशियों की बहार
रोज करें भोले का ध्यान
सफल होगा हर काम
सावन की शुभकामनाएं
4.सावन की पवन बयार
मन कोदें सुकून हजार
हरियाली की चादर ओढ़े
चारों ओर खुशियां अपार
सावन की बहुत-बहुत बधाई-2025
सावन शायरी (SawanShayari 2025)
5. भीगी मिट्टी की खुशबू
येघटाओंका शोर
सावन आया लेकर
मन में प्रेम की डोर।
सावन की हार्दिकबधाई
6. काली घटा छाई है
मन में हरियाली
सावन की बूंदों में
इश्क की खुशहाली।
सावममाह कीबधाइयां
7..सावन के झूले पड़े
पिया संग झूले,
दूर हों सब गम
सारी दुनिया भूलें।
सावन की शुभकामनाएं
8.रिमझिम फुहारें पड़ें
महके सारी धरती,
सावन का ये मौसम
लाए खुशियां सारी।
सावन की हार्दिक बधाई
सावनग्रीटिंग्स(SawanGreetings 2025)
9. भोलेनाथकरें हर दुख दूर,
जीवन में भर दें खुशियों का नूर।
सावन की पावन बेला पर,
आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं
10. सावन आया, बादल छाए,
खुशियों के गीत गुनगुनाए।
शिव जी का आशीर्वाद मिले आपको,
हर मनोकामना पूरी हो आपकी।
हैप्पीसावन 2025
11. हरहरमहादेव का जाप हो,
सावन में शिव की कृपा साथ हो।
यह महीना लाए आपके जीवन में सुख-शांति,
सावन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
12. सावन का प्यारा महीना,
शिव भक्ति में हो लीन सारा जहां।
भोले बाबा का मिले आशीर्वाद,
जीवन में आए खुशियों का स्वाद।
शुभ सावन 2025
सावनस्टेटस(SawanStatus 2025)
13. बूंदों में है शिव कावास
मन में भक्ति का हो अहसास।
सावन की ये रिमझिम बारिश
पूरीकरेहर दिल की ख्वाहिश
हैप्पीसावन 2025
14.हरी-भरी धरतीमुस्काए
सावन का गीत गाए।
शिव की महिमा अपरंपार
भक्ति से भर दे संसार
सावन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
15. सावन का ये प्यारा त्यौहार
लाया खुशियों की बहार।
भोलेनाथकी जय हो सदा
हर दुख से मुक्ति मिले कदा
हैप्पीसावन 2025
16. अद्भुत हैभोलेनाथकी माया,
अमरनाथमें बसाया है डेरा
नीलकंठ रूप में सदा है साया,
दिल-ओ-जान से तू ही है मेरा।
सावनकीहार्दिक शुभकामनाएं।
17. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्योहार है।
सावन पर्व की शुभकामनाएं
18. कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोई नाम।
सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं
19. शिव की बनी रहे सब पर कृपा
पलट दें जो आपकी किस्मत की रेखा
मिले आपको वो सब जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
इसआर्टिकलके बारे में अपनी राय भी आप हमेंकमेंटबॉक्समें जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिन्दगीके साथ।
Image Credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों