नया साल बहुत जल्द दस्तक देने वाला है। ऐसे में इस ख़ुशी के मौके पर आप भी अपनों को कुछ बेहतरीन संदेश भेजना चाहते हैं, तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपके लिए एक से एक खूबसूरत शुभकानाएं लेकर आए हैं। इन संदेश को दूर बैठे प्रियजनों को आज से भी भेजना स्टार्ट कर दें, तो आइए जानते हैं।
1-पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर!
Happy New Year 2022
2-नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
ये दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक!
3-इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी!
नया साल मुबारक!
इसे भी पढ़ें:तुला लव हॉरोस्कोप 2022: वर्ष 2022 में अपने प्रेम संबंधों के बारे में एस्ट्रोलॉजर से जानें
4-मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते
यह साल नया आया है!
नव वर्ष की बधाई!
5-चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आ जाओ!
6-खुशियों के लिए तैयार हो जाए
मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए,
आने वाली है जो नए साल की शाम,
उस शाम, धूम मचाने के लिए तैयार हो जाए!
नया साल मुबारक!
7-हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर!
8-हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं भारत के 9 विचित्र रीति-रिवाजों के बारे में
9-सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं! देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे!
हैप्पी न्यू ईयर!
10-नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश,
हर दिन आए आपके जीवन में, लेकर खुशियां विशेष,
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
11-जैसे ही नया साल जाए,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाए,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाए!
12-आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सबसे, यही दुआ है दिल से
नया साल मुबारक हो!
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit(@freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों