अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर लोग मजदूरों की सराहना करने के लिए सोशल मीडियो पर शायरी शेयर करते हैं। यह शायरी मजदूरों के सम्मान के लिए होती है। श्रमिक दिवस की शायरी और कोट्स को वह शेयर करके उनकी मेहनत को सलाम करते हैं। हर मजदूर देश की प्रगति में बराबर का भागीदार होता है। उनके बिना आप अपने घर का एक दीवार भी खड़ी नहीं कर सकते। बड़े-बड़े घरों में रहने वाले लोग इस मजदूरों की मेहनत को भूल जाते हैं, वह दिन रात कड़ी मेहनत करके आपका काम करते हैं। ऐसा काम जो सूट-बूट पहनकर आप नहीं कर सकते, लेकिन मजदूर आपके लिए हर काम करने के लिए तैयार रहते हैं। यही कारण है कि मजदूरों की सराहना करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
लेबर डे कोट्स ( Labour Day Quotes 2025)
1- सपनों को सीने में दबाकर जीता हूं,
दूसरों के महलों का सपना बुनता हूं।
खुद झोपड़ी में भीगी छत के नीचे रहता हूं,
सर्दी-गर्मी हर हाल में यहीं सोता हूं।
Happy Labor Day 2025
2- धूप में जलते हैं, फिर भी मुस्कुराते हैं मजदूर,
पसीने की बूंदों से धरती सींचते हैं मजदूर।
हर दर्द को दिल में चुपचाप सहते हैं मजदूर,
इसलिए ही तो खुशी-खुशी रहते हैं अमीर।
3- हर इमारत में उनकी मेहनत बसी है,
हर सड़क पर उनकी कहानी चली है।
फिर क्यों समाज उन्हें भूल जाए,
जो नींव रखे, वो ही पिछड़ जाए?
मजदूर दिवस की बधाई !
लेबर डे विशेज (Labour Day Wishes 2025)
4- न हथियार है, न कोई ताज है,
पर हाथों में दुनिया बसाने का राज है।
वो मजदूर ही हैं जो शहर बनाते,
खुद झोपड़ी में जीवन बिताते।
5- आओ करें मजदूरों का मान-सम्मान,
न हो शोषण, न हो अपमान।
मजदूर दिवस हो सिर्फ एक दिन नहीं,
हर दिन हो उनका अभिनंदन सही।
6- ईट-पत्थर जोड़कर जो बस्ती बना जाते हैं,
धूप-बारिश में भी जो अपना फर्ज निभा जाते हैं,
उन हाथों को सलाम है जो सबके सपने सजाते हैं,
मजदूर हैं वो, फिर भी दुनिया को हंसाते हैं।
इसे भी पढ़ें-Labour Day Quotes & Wishes 2025: मजदूर दिवस पर अपनों का करना है सम्मान, तो भेजें ये खूबसूरत कोट्स और शुभकामनाएं संदेश
मज़दूर दिवस पर मैसेज ( Labour Day Message 2025)
7-कभी ईंट उठाता, कभी पत्थर ढोता,
हर सुबह नए जख्मों का बोझा ढोता हूं।
ना छुट्टी का दिन, ना आराम की घड़ी,
मैं मजदूर हूं, पहचान मेरी ये ही है।
8- आज का दिन है उनको सलाम करने का,
उनके संघर्ष को नाम देने का।
श्रमिक दिवस है सिर्फ त्योहार नहीं,
ये तो मेहनत की इज्जत का इजहार है सही।
9-त्योहार भी मेरे लिए बस दिन जैसे हैं,
खुशियों के दरवाजे मुझसे दूर वैसे हैं।
फिर भी नहीं रुकता, फिर भी नहीं थकता,
मैं मजदूर हूं हर चोट खाकर भी सीना तानकर चलता गहीं।
लेबर डे पर स्लोगन (Labour Day Slogans 2025)
10-पसीना बहाया तो महलों ने चमक पाई,
मगर उसके नंगे पांवों ने कभी सुकून ना पाई।
मजदूर है वो... आवाज नहीं उठाता,
बस हर रोज चुपचाप खुद को मिटाता।
11- हाथों में छाले हैं, मगर दिल में सपने हैं,
इस मिट्टी में ही तो हमारे अपने हैं।
मेहनत से जो रिश्ता जोड़ लिया है,
अब इन्हें हर तिनका भी ताज लगता है।
12- रोटी के बदले मिलता है पसीने का दाम,
फिर भी नहीं करते कोई शिकवा या इल्ज़ाम।
हर दिन जंग है, हर रात भी अधूरी,
मजदूर की ये जिंदगी है बहुत मजबूरी।
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों