Fathers Day par Kavita: पापा के बिना, जीवन अधूरा है...आपका स्नेह है...सबसे बड़ा उपहार है...आपकी ममता और आपकी मेहनत...हमें हर मुश्किल से आगे बढ़ाती है...फादर्स डे की बधाई! भारत में, फादर्स डे हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। 2024 में, यह 16 जून को होगा। यह दिन पिताओं और पिता-बेटी या पिता-बेटे के बीच के खास रिश्ते का सम्मान करने के लिए समर्पित है। यह दिन बच्चों के लिए एक अवसर होता है, अपने पिता के प्रति आभार और प्यार जताने का। इस दिन पर बच्चे अपने पिता के लिए कार्ड, उपहार, बधाई देने के लिए मैसेज और कविताएं भेजकर उनकी अहम भूमिका को याद दिलाते हैं। आप भी इस मौके पर अपने पापा को ये कविताएं डेडिकेट कर सकते हैं।यह दिन पिता के समर्पण और मेहनत को सम्मानित करने का भी अवसर होता है। आपके पिताजी के साथ एक खुशहाली भरी फादर्स डे बितने की शुभकामनाएं!
फादर्स डे पर बधाई देने के लिए भेजें कविताएं (Fathers Day Poems in Hindi)
1. पापा के बिना, जीवन अधूरा है,
आपका स्नेह है, सबसे बड़ा उपहार है।
आपकी ममता और आपकी मेहनत,
हमें हर मुश्किल से आगे बढ़ाती है।
फादर्स डे की बधाई!
2. पिता तू है मेरा दोस्त,
मेरे हर दुःख का तू है अंत,
तेरे ही कंधे पर रखकर,
मैंने हर गम को किया है दूर।
Happy Fathers Day
3. पिता की अमर गाथा, हमेशा याद रहेगी,
आपके बिना जीवन में, सब कुछ अधूरा रहेगी।
आपकी ममता और आपका स्नेह,
हमें हर अच्छे बूरे वक्त से लड़ने की सीख देती है।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
4. आपके ही तन-मन की छाया में,
पला बढ़ा हूं मैं धीरे-धीरे,
आपके ही सहारे और प्यार से,
जीता हूं मैं हर पल हंसते-हंसते।
बेटी की तरफ से फादर्स डे पर कविताएं (Fathers Day Poems from Daughter)
5. आपने सिखाया है मुझे हर कदम,
आपने संभाला है मेरा हर गम,
आपके प्यार की छत्रछाया में,
खिली हूं मैं जैसे कोई नग्म।
Happy Fathers Day
6. आपके बिना, नहीं होती मेरी कोई बात,
आपके साथ हर पल, होती है खुशियों की बारात।
फादर्स डे पर, मेरी तरफ से आपको धन्यवाद,
पापा, आप हो मेरे जीवन का सबसे बड़ा सहारा।
7. आपने सिखाया है मुझे जीना,
आपने सिखाया है मुझे हंसना,
आपके आशीर्वाद की छाया में,
मैंने पाया है हर सपना अपना।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
8. आपके प्यार में ही, मिलती है मेरी राहत,
आपके साथ ही, मिलती है मेरी सबसे बड़ी चाहत।
फादर्स डे पर, मेरी तरफ से आपको ये बधाई,
पापा, आप हो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी।
फादर्स डे की बधाई!
फादर्स डे पर छोटी कविताएं भेज कर दें बधाई (Short Fathers Day Poems)
9. बाप की ममता अपार होती है,
उनके बिना जीवन अधूरा होता है।
आपकी खुशियां, हमारी खुशियां,
हमें हर पल अभिमानी करती हैं।
10. मेरे पिता आप हैं सूरज की रोशनी
आपके ही तन-मन की छाया में
बन पाया हूं इस दुनिया में अच्छा इंसान
आज है आपका खास दिन
Happy Fathers Day
इसे भी पढ़ें: Father's Day Kab Hai 2024: हर साल इस दिन मनाया जाता फादर्स डे, क्यों और कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? जानिए महत्व
11. प्यारे पापा, आप हो मेरे लिए सब कुछ,
आपके बिना जीवन, है बिना रूचिरा फुल।
आपकी हंसी, आपका स्नेह,
हर पल है मेरी जिंदगी का बड़ा हिस्सा।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
12. फादर्स डे की बधाई, आपको ये भेज रही हूं मैं,
पापा, आप हो मेरे जीवन की राहत की तस्वीर।
Happy Fathers Day My Dear Papa
फादर्स डे पर दिल छू लेने वाली कविताएं (Heart Touching Fathers Day Poems)
13. प्यारे पिता, आपके बिना है सब कुछ अधूरा,
आपकी ममता में है सबसे मीठा प्यार उपहार।
आपकी बातें, आपकी फरमाइशें,
हमें सिखाती हैं, जीने की रीत और रिवाज।
14. दुनिया की हर खुशी तू लाए मेरे लिए,
हर मुश्किल को तू आसान बनाए मेरे लिए,
पिता तेरे जैसा कोई नहीं,
इस बात का एहसास है हर पल।
फादर्स डे की शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें:Fathers Day 2024: पिता को करवाना है स्पेशल फील, तो भारत की इन 3 जगहों पर ले जाएं घुमाने
15. बाप की गोदी में हर बचपन बिताया,
उनके साथ हर संघर्ष सहारा पाया।
उनके बिना जीवन था बेमाना,
उनके साथ सच्ची ख़ुशी मिली हर जमाना।
फादर्स डे की बधाई!
16. आंखों में है तेरे सपनों की चमक,
कंधों पर है मेरे जिम्मेदारी का भार,
फिर भी तू मुस्कुराता है हर पल,
करता है मुझ पर अटूट विश्वास।
Happy Fathers Day
आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कविता के अलावा लेटर भी लिख कर बधाई दे सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों