धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी और कुबेर देव की पूजा का विधान है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी, झाड़ू, बर्तन आदि चीजें खरीदना भी शुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस की पूजा करने से व्यक्ति का धन तेरह गुना ज्यादा हो जाता है। इसलिए इसकी तैयारियां काफी दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है।
इस साल पूरे देश में धनतेरस का शुभ और पवित्र त्योहार 29 नवंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को दो दिन पहले ही मैसेज के माध्यम से भी बधाई देने लगते हैं। अगर आप भी धनतेरस के खास मौके पर अपनों को मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो इस बार शायराना अंदाज में करके देखें।
इससे यकीनन आपके अपने दिल से खुश हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी शायरी जिसकी मदद से आप अपनों को भेजकर त्योहार की बधाई दे सकते हैं।
धनतेरस शायरी (Dhanteras Shayari 2024)
1- सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात।
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।
2- धनतेरस की रोशनी में हो नया सवेरा,
आपके जीवन में आए खुशियों का बसेरा।
धन और समृद्धि की बहार लाए,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाए।
इसे जरूर पढ़ें-Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन कुबेर यंत्र की पूजा किस विधि से करें, जानें नियम
3- धनतेरस की बधाई हो आपको मेरे प्यारे,
सपनों में सजे हर खुशियों के नजारे।
सोने-चांदी की चमक से हो जीवन आलोकित,
आपकी हर राह हो खुशियों से भरी और सुगमित।
4- धनतेरस पर हो जीवन में खुशियों की बरसात,
प्रेम, सच्चाई और समृद्धि का हो साथ।
आपकी जिंदगी में आए हर दिन नया रंग,
आपके रिश्तों में हो मिठास, जैसे मीठा चिरौंजी का ढंग।
दोस्तों के लिए धनतेरस पर शायरी (Dhanteras Shayari for Friends)
5- धनतेरस की शुभकामनाएं, दिल से भेजते हैं,
आपके जीवन में खुशियों की गूंज रहे।
धन और वैभव का करें स्वागत,
आपके सपने हो पूरे, यही है हमारी आस।आपको सभी को हैप्पी धनतेरस।
6- सोने की चमक और चांदी की चकाचौंध,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की मोहक धूप।
सपनों की ताबीर हो साकार,
आपकी जिंदगी में हो हर दिन प्यार।
7- धनतेरस पर मनाएं खुशियों का त्यौहार,
हर पल आपके साथ हो प्यार का आधार।
सजाएं घर को सोने और चांदी से,
आपकी दुनिया में भरे सुख के धागे से।
8- इस धनतेरस पर आपके जीवन में आए बहार,
हर दिन मिले नई खुशियों की सरकार।
धन और ऐश्वर्य का हो संचार,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान का उजियार।
9- धनतेरस की खुशियों का बंधन सजाएं,
आपके सपनों को सच बनाएं।
सोने की चमक से हो जीवन भरा,
आपके रिश्ते हों सदा इसी तरह खिला।
धनतेरस शायरी इन हिंदी (Dhanteras Shayari in Hindi)
10- धनतेरस पर बधाई हो आपको मेरे दोस्त,
सपनों की दुनिया में जिएं आप सबसे लवली।
धन और प्रेम का हो सदा साथ,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरी हर बात।
11- सोने की लकीरों से हो आपका भविष्य लिखा,
धनतेरस पर खुशियों का हो आपको मिला।
सच्चे रिश्तों का हो आपस में प्यार,
धनतेरस की शुभकामनाएं, हो हर दिन बेहतरीन यार।
12- धनतेरस की रोशनी से चमके आपके अरमान,
हर मुश्किल में मिलें आपको आसान।
खुशियों की बरसात हो आपके आंगन में,
आपकी जिंदगी हो सुख, शांति, और समृद्धि की गिनती में।
13- इस धनतेरस पर लाएं खुशियों का उपहार,
धन और समृद्धि का हो आपको विचार।
आपका हर दिन हो सुखद,
आपकी दुनिया में भर दे खुशियों का बाग।
इसे जरूर पढ़ें-Diwali 2024 Wishes & Quotes in Hindi: दिवाली पर अपने शुभचितकों को इन विशेज के जरिए दें बधाई
14- धनतेरस की बधाई हो आपको हृदय से,
खुशियों की मिठास भरी हो हर दिन के सफर से।
सोने-चांदी की तरह महकें आपके रिश्ते,
आपकी जिंदगी में हो हर सपना सच्चा।
15- धनतेरस पर आपकी खुशियों की हो नई शुरुआत,
सपनों को साकार करें, हर दिन नई बात।
धन और समृद्धि का हो आगाज,
आपकी जिंदगी में हो प्रेम का हर नाज।
16- धनतेरस पर मां लक्ष्मी आए आपके द्वार,
धन-दौलत, सुख-समृद्धि और खुशियों का हो उपहार।
हैप्पी धनतेरस!
हैप्पी धनतेरस!
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image- (Freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों