जिस तरह घर में सोफे से लेकर डाइनिंग टेबल तक का होना बेहद जरूरी है, ठीक उसी तरह बुकशेल्फ को भी जरूर रखना चाहिए। यह सिर्फ़ आपकी पसंदीदा किताबें रखने की जगह नहीं है, बल्कि वे आपको खुद के साथ एक अच्छा वक्त बिताने का मौका भी देते हैं। इतना ही नहीं, ये आपके घर को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाते हैं। लेकिन अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके घर में छोटी बुकशेल्फ है, इसलिए उनकी सारी किताबें उसमें एडजस्ट नहीं हो पाती हैं।
इतना ही नहीं, अक्सर उनके घर की बुकशेल्फ बिखरी रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान स्मार्ट हैक्स को अपना सकते हैं। आप अपनी किताबों को रखने के तरीके को बदलने से लेकर स्मार्ट तरीके से किताबों को स्टोर करने तक कई अमेजिंग हैक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको कभी भी बुकशेल्फ के छोटे होने के कारण परेशान होने की जरूरत नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप छोटी बुकशेल्फ में भी अपनी किताबों को अरेंज कर सकते हैं-
बुकशेल्फ़ के टॉप का भी करें इस्तेमाल
अगर आपने बुकशेल्फ इस तरह की डिजाइन करवाई है कि वह सीलिंग को टच नहीं कर रही है तो ऐसे में आप बुकशेल्फ़ की टॉप को भी किताबें रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बुकशेल्फ के दोनों साइड टॉप पर कोई हैवी डेकोरेटिव आइटम रख सकते हैं, जिससे बुक्स को स्टैक करना आसान हो जाए।
यह भी पढ़ें:Bathroom Basin Cleaning: आपके बाथरूम सिंक में लगे जिद्दी पीले दागों को दूर करेंगे ये हैक्स
अपनाएं डबल रो ट्रिक
यह भी एक आसान तरीका है छोटी बुकशेल्फ में एक साथ बहुत सारी किताबें रखने का। अगर आपकी बुकशेल्फ गहरी है, तो आप बुक्स को दो पंक्तियों में अरेंज करें- एक दूसरे के सामने। कोशिश करें कि आप पीछे की लाइन में उन किताबों को रखें, जिन्हें आप कभी-कभी ही इस्तेमाल करते हैं और आगे की लाइन में हर दिन इस्तेमाल होने वाली किताबें रखें। इससे आप जब हर दिन आगे की लाइन में हर दिन किताबें बदलते हैं तो इससे आपको यह भी दिखता रहता है कि पीछे आपने कौन सी किताबें रखी हैं।
एडजस्टेबल शेल्फ़ का करें इस्तेमाल
अगर आपकी बुकशेल्फ़ की एडजस्टेबल शेल्फ़ है तो यह आपके लिए बेहद ही फायदेमंद है। इससे आप बेहद आसानी से अपने स्पेस को मैक्सिमाइज करते हुए किताबों को आर्गेनाइज तरीके से रख पाएंगे। अपनी किताबों के साइज़ के हिसाब से हर शेल्फ़ की ऊंचाई को कस्टमाइज़ करें। इससे आपको अलग-अलग लाइन्स के बीच की जगह बर्बाद करने की ज़रूरत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:Dirty Window Cleaning: खिड़की के कोनों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए करें यह काम, जानें सही तरीका
कॉर्नर का करें इस्तेमाल
जरूरी नहीं है कि आप किताबें रखने के लिए बुकशेल्फ की लाइन्स या शेल्फ का ही इस्तेमाल करें। अगर आपके पास कोई कॉर्नर शेल्फ है तो उसे भी आप अलग से बुकशेल्फ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसमें किताबों को तिरछे या लंबाई में रख सकते हैं, ताकि उन मुश्किल जगहों का फ़ायदा उठाया जा सके। कोने बुकएंड या डेकोर पीस के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन होते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों