कश्मीर की वादियों में एक विवाद हुआ है और ये विवा यहां पर हुए फैशन शो को लेकर है. दरअसल, गुलमर्ग में फैशन शो का आयोजन हुआ। इस फैशन शो की तस्वीरें सामने आई और इसके बाद इसके बाद लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और ये गुस्सा रमजान के पाक महीने सेमी न्यूड पुरुष और महिलाएं कम कपड़ों में हुए फैशन शो की वजह से हुआ। वहीं अब इस बवाल में कश्मीर के कुछ धार्मिक नेता और अन्य संगठनों के नेता विरोध में उठ खड़े हो गए।
जानिए क्या है पूरा मामला
बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक..., रमजान में गुलमर्ग फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#gulmargfashionshow #jammukashmir #OmarAbdullah pic.twitter.com/UZBkGRkuEb
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) March 10, 2025
गुलमर्ग फैशन शो का ये मामला मशहूर डिजाइनर ब्रांड शिवन & नरेश से जुड़ा हुआ है। इन दोनों ने अपनी 15वीं एनिवर्सरी पर गुलमर्ग में एक फैशन शो का आयोजन करवाया और इस शो में स्की वियर कलेक्शन को दिखाया गया था। जिसमें बर्फ पर सेमी न्यूड मॉडल्स को रैम्प वॉक करते नजर आए। वहीं इसके बाद जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई बवाल हो गया और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।
ये विवाद उस समय ज्यादा बढ़ गया हैं जब इसमें धार्मिक नेता और अन्य संगठनों के नेताओं की एंट्री हुई और इसके बाद ये मामला विधानसभा पहुंच गया। विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया और इसके बाद इस फैशन को अश्लील बताया गया साथ ही, ये भी कहा कि लोगों के भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही, इस शो को आयोजन को लेकर जांच करने की मांग की गई।
इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है रैम्प वॉक करते समय मॉडल्स क्यों नहीं हंसती
डिजाइनर ने मांगी माफी
We deeply regret any hurt caused by our recent presentation in Gulmarg during the holy month of Ramadan. Our sole intention was to celebrate creativity and the ski & après-ski lifestyle, without any desire to offend anyone or any religious sentiments. (1/2)
— SHIVAN & NARRESH (@shivan_narresh) March 9, 2025
इस विवाद को आगे बढ़ते हुए देख डिजाइनर शिवन और नरेश ने माफी मांगी है। इन दोनों ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि हम रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारी हालिया प्रस्तुति के कारण हुई किसी भी ठेस के लिए गहरा खेद व्यक्त करते हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य रचनात्मकता और स्की एवं एप्रेज़-स्की जीवनशैली का जश्न मनाना था, किसी को या किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोई इच्छा नहीं थी।
फैशन शो को बताया गया अश्लीलता
इस फैशन को लेकर कश्मीर की हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस मामले को लेकर कहा कि उनकी सरकार साल के किसी भी महीने में इस तरह के आयोजन की इजाजत नहीं देती।
मुख्यमंत्री ने दिया विवाद पर जवाब
इसी के साथ मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया, "हमने पहले ही इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन शुरुआती तथ्यों से पता चला है कि यह एक निजी होटल में एक निजी पार्टी द्वारा आयोजित एक निजी चार दिवसीय कार्यक्रम था। फैशन शो 7 दिसंबर को आयोजित किया गया था और कुछ ऐसी चीजें सामने आई हैं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जो गलत नहीं हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों