कई परिवार ऐसे होते हैं, जो अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा तो देना चाहते हैं, लेकिन उनके पास उतने पैसे नहीं होते हैं कि वो बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर बजट की व्यवस्था कर पाएं। इन्हीं समस्या के समाधान के लिए देश में नवोदय विद्यालय मौजूद हैं। दरअसल, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अधीन नवोदय विद्यालय समिति के अंतर्गत संचालित बहुत से ऐसे स्कूल्स मौजूद हैं, जो बच्चों को फ्री में पूरे साल शिक्षा देते हैं। साथ ही, आपके बच्चे के रहने और खाने-पीने का भी ख्याल रखते हैं। इसके अलावा, ये विद्यालय फ्री में पठन-पाठन सामग्रियों को भी उपलब्ध करवाते हैं, ताकि आपका होनहार बच्चा बेहतर शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न हो और उसे उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके।
देशभर में मौजूद नवोदय विद्यालय में छठी और नौवीं कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा इन विद्यालयों में 11वीं में भी बच्चों को दाखिला प्रदान किया जाता है। इन विद्यालयों को बोर्डिंग का नाम दिया जाता है। इन स्कूलों में पढ़ने के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है, लेकिन कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए विद्यालय विकास निधि के तौर पर कुछ शुल्क वसूला जाता है, जो कि काफी कम होता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों को पढ़ाते वक्त हमेशा रखें इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान
एवोदय विद्यातलय समिति में एडमिशन के लिए बच्चों को एंट्रेस एग्जाम देना होता है। इसमें जो बच्चे पास करके कट ऑफ पार करते हैं, तो सिर्फ वही नवोदलय विद्यालय में प्रवेश लेने के हकदार होते हैं। इसके लिए हर साल नवोदय विद्यालय समिति जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन करता है। फिर, इस प्रवेश परीक्षा में छात्रों के अंकों और प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट तैयार होती है। इस दौरान जिन भी छात्रों को नाम शॉर्ट लिस्ट किया जाता है, उनको बोर्डिंग स्कूल में प्रवेश दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों का स्कूल में करवा रही हैं एडमिशन तो उससे पहले इन 5 चीजों को जरूर करें चेक
बोर्डिंग स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का पांचवीं उत्तीर्ण होने के साथ 10 से 12 साल के उम्र के बीच का होना जरूरी है। इसके अलावा, 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए 8वीं उत्तीर्ण और 13 से 15 वर्ष के उम्र के बीच होना अनिवार्य है। वहीं, 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए कैंडिडेट को 10 वीं बोर्ड में उत्तीर्ण होने के साथ ही उसकी आयु 15 से 17 वर्ष के बीच भी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल में कौन कर सकता है पढ़ाई? जानें यहां कैसे मिलता एडमिशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।