Beti Ke Liye Mata Parvati Ke Sanskrit Naam: हर माता-पिता अपने बच्चे का नाम ऐसा रखना चाहते हैं जिसका प्रभाव उनके बच्चे और उके जीवन पर सकारात्मक रूप से पड़े। हिन्दू धर्म में भी ऐसा माना गया हैं कि नाम का व्यक्ति पर गहरा असर पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स द्वारा माता पार्वती के कुछ ऐसे संस्कृत नाम बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी लाडली के लिए चुन सकते हैं।
अपनी लाडली दो दें 'कराली' नाम
माता पार्वती का एक नाम कराली है। कराली का अर्थ है सशक्त रूप वाली स्त्री। अपनी लाडली का यह नाम रखने से आपकी बेटी में निडरता और आत्मनिर्भरता का संचार होगा। आपकी बेटी खुद में सक्षम बनेगी और उसे किसी और के आश्रय की जरूरत कभी नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें:पीपल के पेड़ में दूध डालने से क्या होता है?
अपनी लाडली को दें 'यति' नाम
आप अपनी लाडली को यति नाम भी दे सकते हैं। यति का अर्थ होता है वह जो अज्ञान को दूर कर सच का प्रकाश फैलाए। इस नाम के प्रभाव से आपकी बेटी में सच, झूठ, अच्छे, बुरे आदि भावों का अच्छे से निर्माण होगा और साथ ही, आपकी बेटी हमेशा सत्यता के मार्ग पर चलेगी।
अपनी लाडली को दें 'आद्या' नाम
आध्या के नाम का साक्षात अर्थ यही है कि मां दुर्गा का स्वरूप। आपकी बेटी के लिए अगर आप यह नाम चुनते हैं तो इससे आपकी बेटी में न सिर्फ भक्तिभाव का संचार होगा और आपकी बेटी में मां दुर्गा के गुण जागृत होंगे बल्कि आपकी लाडली पर हमेशा मां दुर्गा की कृपा भी बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें:झाड़ू को खड़ा करके क्यों नहीं रखना चाहिए?
अपनी लाडली को दें 'ब्राह्मी' नाम
ब्राह्मी नाम का अर्थ है ब्रह्मा की शक्ति। ऐसे में आप अपनी लाडली को मां पार्वती के इस नाम से भी पुकार सकते हैं। इस नाम के प्रभाव से आपकी लाडली में समस्त संसार को अपने आगे झुका देने वाली शक्तियों का संचार होगा। साथ ही, वह एक निर्माता के रूप में निखर कर आएगी।
अगर आपके घर में भी नन्हीं परी का आगमन हुआ है तो आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से अपनी लाडली के लिए माता पार्वती के दिव्य संस्कृत नामों में से किसी एक को चुन सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों