herzindagi
image

Summer Gardening Tips: धनिया-पुदीने की पीसकर खानी है चटनी? गर्मी में पौधों की देखभाल और सूखने से बचाने के लिए करें बस ये 3 काम

Summer Gardening Tips: गर्मी के मौसम में धनिया और पुदीना के पौधे अक्सर सूख जाते हैं, जिससे चटनी बनाने के लिए ताजी पत्तियां मिलना मुश्किल हो जाता है। यदि आप भी धनिया-पुदीने की स्वादिष्ट चटनी पीसकर खाना चाहते हैं, तो गर्मी में अपने पौधों को सूखने से बचाने के लिए बस ये 3 आसान काम करें।
Editorial
Updated:- 2025-05-13, 15:00 IST

Summer Gardening Tips: गर्मी के मौसम में ताजा धनिया और पुदीना मिलना कई बार मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ये नाजुक पौधे अक्सर तेज धूप और गर्मी से मुरझा जाते हैं, लेकिन अगर आप धनिया और पुदीने की फ्रेश चटनी का स्वाद गर्मियों में लेना चाहती हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी सी देखभाल और ये 3 आसान तरीके अपनाकर आप अपने पौधों को सूखने से बचा सकती हैं। साथ ही, पूरा सीजन पौधे में हरी-भरी पत्तियां पा सकती हैं। बिना देर किए चलिए उन तीन जरूरी कामों के बारे में जान लेते हैं, जो आपके धनिया और पुदीना के पौधों को गर्मी की मार से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

गर्मी में धनिया और पुदीना के पौधे की देखभाल कैसे करें?

How to grow coriander and mint

सही जगह पर रखें पौधा

गर्मी के मौसम में धनिया और पुदीना के पौधों को सीधी और तेज धूप से बचाना बहुत जरूरी है। इन्हें ऐसे स्थान पर रखें जहां सुबह की हल्की धूप मिले और दोपहर की तेज धूप से छाया रहे। आप इन्हें बालकनी या आंगन में किसी बड़े पेड़ या शेड के नीचे रख सकते हैं। गमलों को ऐसी जगह पर रखें जहां हवा का अच्छा संचार हो, लेकिन सीधी हवा का झोंका न लगे।

इसे भी पढ़ें- पुदीने के पौधे में निकल रही हैं छोटी-छोटी पत्तियां, 15 दिनों में डालें यह लिक्विड खाद

पानी देने के सही तरीके को समझें

गर्मी में मिट्टी जल्दी सूख जाती है, इसलिए धनिया और पुदीना के पौधों को नियमित रूप से पानी देना आवश्यक है। मिट्टी की ऊपरी परत सूखने पर ही पानी दें। ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं। पानी हमेशा सुबह या शाम के ठंडे समय में दें ताकि वाष्पीकरण कम हो। गमलों में जल निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी आसानी से निकल जाए।

इसे भी पढ़ें- पत्तियों से लद जाएगा गार्डन में लगा पुदीना, बस घर पर बनी इस लिक्विड खाद का करें इस्तेमाल

मिट्टी में नमी बनाए रखें

Mint plant care tips

गर्मी में मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए मल्चिंग करना एक अच्छा तरीका है। आप पौधों की जड़ों के आसपास सूखी पत्तियां, घास या नारियल के छिलके की परत बिछा सकते हैं। मल्चिंग मिट्टी को ठंडा रखने और नमी को वाष्पित होने से बचाने में मदद करती है। आप गमलों को एक बड़े बर्तन में पानी भरकर उसमें रख सकते हैं, जिससे मिट्टी धीरे-धीरे नमी सोखती रहेगी। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप गर्मी में भी अपने धनिया और पुदीना के पौधों को हरा-भरा और हेल्दी बनाए रख सकती हैं। साथ ही, आप स्वादिष्ट चटनी का भी आनंद ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- पुदीने की फ्रेश चटनी खाने के लिए घर में लगा है पौधा? तो गर्मी में इन ठंडी खादों से करें बचाव

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।