पूरे भारत में गणेशोत्सव का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी इस पर्व पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी रौनक देखने को मिली है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और टीवी के पॉपुलर किरदार निभा चुके कई सेलेब्स गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे हुए नजर आये हैं।
गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, मनीष पॉल, जैकी श्रॉफ, कार्तिक आर्यन साथ ही कई सेलेब्स ने अपने घर पर इस मौके पर गणपति स्थापना करी है और पूजा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इससे जुड़ी इन सितारों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस लेख में हम आपको दिखाएंगे इन सभी सेलेब्स की फोटो ।
1) गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने किया गणपति जी का विसर्जन
- आपको बता दें कि टीवी में सीरियल रामायण के भगवान राम और सीता का किरदार निभा चुके गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी बीते दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले ही गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी एक बार फिर से माता पिता बने हैं।
- इस बार गणेश चतुर्थी पर गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने घर पर गणपति जी का स्वागत किया और देबीना बनर्जी ने अपनी बेटी आयशा के साथ फोटो भी शेयर करी थी। हाल ही में गणपति जी की मूर्ति विसर्जन करते वक्त भी कई फोटो वायरल हुई हैं।
इसे जरूर पढ़ें:गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी की तरह ये सेलिब्रिटी कपल भी कर चुके हैं दो बार शादी
2) मनीष पॉल ने किया गणपति जी का विसर्जन
- मनीष पॉल ने भी गणेश चतुर्थी परअपने घर धूम-धाम से गणपति बप्पा का स्वागत किया था। आपको बता दें कि मनीष पॉल ने भी डेढ़ दिन के गणपति जी का विसर्जन किया है।
- मनीष ने कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। फोटो में उनके साथ उनकी बेटी सायशा और उनकी पत्नी भी नजर आईं।
इसे भी पढ़ें: सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ही नहीं इन 6 सेलिब्रिटीज कपल्स का भी हुआ था शॉकिंग तलाक
3) जैकी श्रॉफ ने किया गणपति बप्पा का स्वागत
- जैकी श्रॉफ ने इस साल गणेश चतुर्थी पर घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया है और उनकी फोटो में वो गणपति जी की पूजा करते हुए भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी पर हर साल जैकी श्रॉफ गणपति जी की स्थापना करते हैं।
4)कार्तिक आर्यन ने किया 'लालबाग का राजा' के दर्शन
- सुपरहिट फिल्मों के एक्टर कार्तिक आर्यन ने महाराष्ट्र के 'लालबाग का राजा' के दर्शन किए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें भी पोस्ट करी हैं।
- कार्तिक आर्यनइस साल में 'लालबाग का राजा' के दर्शन करने वाले पहले सेलिब्रिटी भी बन गए।
बप्पा के रंग में रंगे स्टार्स अपनी फोटोज और वीडियो में काफी खुश नजर आ रहे हैं। आप गणेश चतुर्थी पर बप्पा का कैसे स्वागत कर रहे हैं? यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Pallav Pallival
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों