herzindagi
tips to remove any stains from tile

चाय से लेकर इंक तक टाइल्स से किसी भी प्रकार के दाग को हटाने के लिए बस फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपको टाइल्स पर लगे दागों को हटाने का आसान तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं इसके बारे में। 
Editorial
Updated:- 2022-01-11, 11:40 IST

घर में सफेद टाइल होना देखने में जितने खूबसरत लगते हैं, उतना ही मुश्किल होता है इन्हें साफ और दागरहित बनाएं रखना। अक्सर टाइल्स पर कई तरह के दाग लग जाते हैं। जिनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप आसानी से टाइल पर लगे इंक से लेकर चाय तक के दाग हटा पाएंगी। आइए जानते हैं कैसे।

टाइल से जंग के दाग कैसे हटाएं

tiles stain

अगर आपके घर की टाइल पर जंग के दाग लग गए हैं तो परेशान न हों। इसे साफ करना बेहद ही आसान है। हालांकि, टाइल पर जंग के दाग लगने का कारण मेटल की चीजों का लंबे समय तक टाइल पर रखना , जिससे नमी बनती है और टाइल पर जंग के निशान पड़ जाते हैं। इन डार्क ऑरेंज कलर के दागों से छुटकारा पाने के लिए आपको नींबू का रस और बोरेक्स चाहिए होगा। इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिला लें और इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं जहां निशान है। पेस्ट लगाने के बाद इसे धीरे से रगड़ें पेस्ट को सूखने दें, फिर पानी से धो लें और एक साफ कपड़े से पोंछ लें। यदि दाग बना रहता है, तो जंग के हटने तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।

टाइल से हार्ड वाटर के दाग हटाएं

अक्सर आपने देखा होगा कि हार्ड पानी के कारण भी ल या सिंक के आसपास टाइल वाले क्षेत्रों में दाग पड़ जाते हैं। साथ ही इन दागों से छुटकारा पाना काफी कठिन होता है। लेकिन आप विनेगर से हार्ड वाटर के दाग हटा सकती हैं। इसके लिए आपको एक स्पंज या कपड़े को विनेगर में भिगोना होगा। इसके बाद इसे दाग वाली जगह पर लगा लें। कुछ मिनट तक विनेगर को टाइल पर रहने के लिए छोड़ दें और कुछ समय बाद इसे वापस कपड़े से पोंछ लें। इसके बाद दाग वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिड़कें। फिर स्पंज की मदद से सतह को साफ क लें

कॉफी, चाय या जूस

coffee stain on tile

अक्सर चाय पीते-पीते जमीन पर चाय गिरना सामान्य है और अगर आपका फर्श टाइल का है तो उस पर दाग लगना बेहद आसान है। अगर आपकी टाइल पर कॉफी , चाय या जूस गिर जाता है तो परेशान न हों। आप इसे आसानी से साफ कर सकती हैं। दाग को हटाने के लिए हल्केडिटर्जेंटऔर गर्म पानी से धो लें, फिर हाइड्रोजन पेरोक्साइड या पतला ब्लीच से दाग दें।

गोंद, मोम या टार के दाग हटाना

टाइल पर अक्सर गोंद या मोम के दाग लग जाते हैं। लेकिन अब आप इन दागों को आसानी से हटा सकती हैं। टाइल पर लगे गोंद मोम के दाग को हटाने के लिए रिसिलेबल प्लास्टिक बैग में बर्फ रखें और दाग वाली जगह पर इस बैग को रख दें। एक बार जब यह सॉलिड हो जाए तब इसे क्राफ्ट स्टिक की मदद से जितना संभव हो उतना हटा दें। अन्य बचे किसी भी अवशेष को नॉन फ्लेमेबल पेंट थिनर से हटा दें।

इसे भी पढ़ें:पुराने और जिद्दी जंग के निशान छुड़ाने के आसान तरीके


इंक या डाई के दाग

cleaning tiles

जिन घरों में छोटे बच्चे होते हैं, वहां पेन से इंक के दाग लगना बेहद ही सामान्य बात है। बच्चे खेलते-खेलते टाइल पर इंक गिरा देते हैं या वह टाइल पर पेन से निशान बना देते हैं। लेकिन अब चिंता न करें, इन दागों को साफ करना बेहद आसान है। आप इंक और डाई के टाइल पर लगे दाग को डाइल्यूटेड ब्लीच की मदद से साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक कपड़े को ब्लीच में भिगो लें और दाग वाली जगह पर रख दें। ब्लीच वाले कपड़े को तब तक टाइल पर रखें जब तक कि इससे टाइल पर लगा दाग साफ न हो जाए। इसके बाद टाइल वाली जगह को पानी से साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें:आसानी से हटा सकती हैं गैस सिलेंडर से टाइल्स पर लगे दाग को

इन बातों का रखें खास ध्यान

tiles cleaning tips

  • हार्ड वाटर के दाग को हटाने के लिए अब्रेसिव क्लीनर या स्कोअरिंग पाउडर का उपयोग न करें, जिससे टाइल की फिनिशिंग खराब हो सकती है या खरोंच के निशान आ सकते हैं।
  • अगर आप टाइल पर विनेगर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि टाइल एसिड-सेफ होनी चाहिए।
  • प्राकृतिक पत्थर की टाइल पर हार्ड वाटर के दागों को हटाने के लिए, विशेष रूप से प्राकृतिक पत्थर की सतहों के लिए बने क्लीनर का उपयोग करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com, floorings.com, thespruce.com & farmihomie.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।