herzindagi
new home for buy

इन स्मार्ट टिप्स को फॉलो कर आप भी यंग ऐज में खरीद सकती हैं अपना घर

मंहगाई के इस जमाने में घर खरीदना बेहद मुश्किल है। लेकिन आप कुछ स्मार्ट टिप्स को फॉलो कर आसानी से यंग ऐज में घर खरीद सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-01-02, 14:08 IST

हम में से ज्यादातर लोगों का सपना होता है कि हम यंग ऐज में ही अपना घर खरीद लें। इसलिए ज्यादातर युवा छोटी उम्र से ही काम करना शुरू कर देते हैं ताकि वह कुछ बन सकें और अपने सपनों का घर खरीद सकें। ज्यादातर लोग घर खरीदने को एक बेहतर इनवेस्टमेंट समझते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जितना पैसा लोग रैंट में देते हैं, उतना पैसा वह घर खरीदने पर इंवेस्ट कर सकते हैं। जिससे कुछ समय बाद वह घर उनके नाम भी हो जाएगा।

लेकिन बहुत कम लोग सेविंग कर पाते हैं, ऐसे में प्रॉपर्टी या फिर अन्य चीजों में पैसे इन्वेस्ट करने से फायदा हो सकता है। वहीं अगर आप अपना घर खरीदना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। बेहतर प्लानिंग और स्मार्ट आइडिया फॉलो कर आप अपने सपनों का घर जल्द और आसानी से खरीद सकती हैं।

डाउन पेमेंट प्रोसेस

down payment

कई ऐसे लोग हैं जो डाउन पेमेंट पर घर खरीदते हैं। घर की मार्केट वैल्यू को ध्यान में रखकर डाउन पेमेंट का अमाउंट डिसाइड किया जाता है। ऐसे में घर के लिए लिमिटेड अमाउंट पे कर खरीद सकती हैं और बचे हुए अमाउंट की डाउन पेमेंट करते रहें। डाउन पेमेंट करने के लिए आपको वित्तीय रूप से अनुशासित रहने की आवश्यकता है। ऐसे में फिजूल खर्च और पैसों से जुड़ी प्रॉपर प्लानिंग हो ताकी इसे चुकाया जा सकें।

बजट तय करें

set budget

हर महीने होने वाले खर्चों की एक लिस्ट बनाएं। उसमें देखें कि आखिर आप सबसे अधिक किन-किन चीजों पर पैसे खर्च करती हैं और खर्चों को कंट्रोल कैसे किया जा सकता है, फिर बजट तैयार करें। डिजिटल ऐज में आपको मैन्युअल रूप से कुछ भी नहीं करना है। कई ऐसे ऐप्स हैं, जिनकी मदद आप लें सकती हैं और एक बजट तैयार कर सकती हैं। इससे आप अपनी इनकम की तुलना खर्चों से कर सकती हैं और ट्रैक कर सकती हैं। इससे यह समझने में आसानी होगी कि आप अपना पैसा कैसे खर्च करती हैं।

कैसा होना चाहिए सपनों का घर

dream house

अपना घर कैसा होना चाहिए इस बारे में अच्छी तरह सर्च करें। आप अपार्टमेंट लेना चाहती हैं या घर इन सभी के बारे में अच्छी तरह सोच लें। घर की क्या कीमत है और आपका बजट कितना है इस बारे में भी सोच लें। घर को लेकर पूरी जानकारी होने से आप यह तय कर पाएंगी कि आपको कितनी बचत करनी है। हालांकि यह एक बजट निर्धारित करना महत्वपूर्ण है जो आपकी मौजूदा रिपेमेंट कैमेसिटी के अनुरूप हो। कई बार लोगों के बचत किए हुए पैसे खर्च हो जाते हैं और उन्हें तब भी ईएमआई पे करनी पड़ती है।

सेव नहीं, करें इन्वेस्ट

investment

इन दिनों पैसे सेव करने के लिए इन्वेस्टमेंट बेहतर तरीका माना जा रहा है। कई ऐसे म्यूचुअल फंड, एफडी और अन्य तरीके हैं, जहां पैसे इन्वेस्ट कर आप बेहतर रिटर्न पा सकती हैं। सेविंग अकाउंट में पैसे सेव करने से आपको कुछ प्रतिशत का ही मुनाफा मिल सकता है, लेकिन इन्वेस्ट करने से आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है। हालांकि इन्वेस्ट करने से पहले रिस्क और बाकी चीजों की जानकारी पूरी रखें।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन लर्निंग लेने से पहले रखें इन विशेष बातों का ध्यान

ईएमआई करें सेट

Emi goal

इन दिनों होम लोन के बिना घर खरीदना एक सपने जैसा है और कोई भी होम लोन सस्ता नहीं है। आपको हर महीने ईएमआई का भुगतान करना होगा, जो मौजूदा समय में किराया देने से अधिक हो सकता है। इसलिए, यह निर्धारित करने के लिए एक ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें कि आपको अपने होम लोन के रिपेमेंट के लिए हर महीने कितनी ईएमआई सेट करनी पड़ सकती है।

इसे भी पढ़ें:Whatsapp पर पढ़े जा सकते हैं डिलीट किए हुए मैसेज, आजमाएं ये तरीका

होम लोन से करें तुलना

घर के बारे में रिसर्च करने के साथ-साथ होम लोन के बारे में भी पूरी जानकारी रखें। कई ऐसे बैंक हैं जो कम इंट्रैस्ट पर होम लोन प्रोवाइड कराते हैं। हालांकि आप इसे थर्ड ऑप्शन की तरह लेकर चलें। होम लोन पैकेज के सभी पहलुओं की तुलना करने से आपको कर्ज लेने की वास्तविक लागत की जानकारी हो पाएगी।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।