कम खर्च में ऐसे सेट करें अपना Living Room, घर वाले क्या मेहमान भी करेंगे जमकर तारीफ

कम बजट में लिविंग रूम को न्यू लुक देने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। 

best way to set up a living room

महिलाएं अक्सर अपने घर को खूबसूरती से सजाकर रखना पसंद करती हैं। भले ही उनकी बजट कम हो, पर वह हमेशा अपने छोटे से आशियाने को भी सुंदर बनाए रखना चाहती हैं। यही नहीं, कई महिलाएं तो हर कुछ दिनों के बाद कमरे को ट्रेंड के हिसाब से न्यू लुक देना पसंद करती हैं। अगर आपको भी अपने घर में इस तरह की एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है, तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकती हैं। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं, लिविंग रूम डेकोर करने की। यहां हम आपको कम बजट में लिविंग रूम को सजाने की टिप्स बताने वाले हैं, जिसे देखने के बाद घर आए मेहमान भी आपकी खूब तारीफ करेंगे। तो चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कम बजट में लिविंग रूम को कैसे सजाएं?

living room set up ideas in a budget

रंगों का स्मार्ट इस्तेमाल

अगर आपके लिविंग रूम के दीवार पर सफेद, क्रीम या हल्का नीला जैसे हल्के रंग का है, तो कमरे की एक दीवार को बोल्ड रंग या पैटर्न से पेंट करें। आप चाहें तो इसपर प्रिंट भी करवा सकते हैं। यह कमरे को ट्रेंडी लुक देगा।

लिविंग रूम में रखें पौधे

पौधे कमरे में ताजगी का एहसास दिलाते हैं। ऐसे में, आप लिविंग रूम में इंडोर प्लांट्स रख सकती हैं। इसे आप खिड़कियों के दोनों किनारों पर रख सकते हैं या फिर टेबल के सेंटर पर पौधे को रख सकते हैं।

तस्वीरों से सजाएं लिविंग रूम

simple living room ideas for small spaces

लिविंग रूम की दीवारों को सजाने के लिए आप अपनी कलाकृति या तस्वीर का उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो फैमिली के साथ कोलाज वाली तस्वीर लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप किसी तरह के कोट्स वाली तस्वीरें भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-विदेश में है घर तो लिविंग रूम के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स

लिविंग रूम के लिए सही फर्नीचर का चुनाव

living room decor ideas

लिविंग रूम के लिए ऐसे फर्नीचर चुनें जो एक से अधिक उद्देश्यों को पूरा कर सकें, जैसे कि ओटोमन जो स्टोरेज के रूप में भी काम करता है। आप एक सोफा बेड भी खरीद सकते हैं। यह वैसे तो सोफा होगा, पर जरूरत पड़ने पर इसे बेड भी बनाया जा सकता है। आप चाहें तो पुराने फर्नीचर को फिर से पेंट या अपहोल्स्टर करके नया रूप दे सकते हैं। इससे आपका फर्नीचर भी नया हो जाएगा और आपके लिविंग रूम की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी।

इसे भी पढ़ें-लिविंग रूम को रि-अरेंज करते समय फॉलो करें ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP