दिल्ली में एक नवंबर से डीजल बसों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। एनसीआर राज्य में केवल सीएनजी, इलेक्ट्रिक और बीएस-6 मानक वाली बसें ही दिल्ली आ सकेंगी। इसे लेकर वायु गुणवत्ता आयोग के आदेश पर परिवहन विभाग द्वारा सर्कुलर जारी किया गया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बुधवार यानी 1 नवंबर से दिल्ली के सभी प्रवेश मार्ग पर प्रदूषित ईंधन से संचालित बसों के खिलाफ परिवहन विभाग जांच अभियान के चलाएगा।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में अभी गाड़ियों से प्रदूषण ज्यादा हो रहा है। दिल्ली में सभी बसें सीएनजी पर चल रही हैं। साथ ही, 800 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें भी चल रही हैं, लेकिन यूपी, हरियाणा और राजस्थान से आने वाली बीएस-3 और बीएस-4 डीजल बसों के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है। उन्होंने निरीक्षण दौरान पाया कि यूपी और हरियाणा से आने वाली सभी बसें बीएस-3 और बीएस-4 हैं। वहां से आने वाली कोई भी बस इलेक्ट्रिक या सीएनजी नहीं चल रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी आग्रह किया है कि वह हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों में संचालित होने वाली इन बसों को प्रतिबंधित करें।
इसे भी पढ़ें: Expert Tips: अपने वॉलेट को फेंगशुई के इन तरीकों से करें व्यवस्थित, होगी धन की वर्षा
घर का गैस सिलेंडर, सीएनजी की कीमत तय करने वाली सरकारी तेल कंपनियों में से एक एनआईसी ने इस बात की जानकारी दी है कि अब तक 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा के कारोबार वाले बिजनेस को एक नवंबर से 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करना होगा।
अगर आपने जीवन बीमा लिया है, जो बंद हो गया है इसको चालू कराने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। अधिक जानकारी के लिए आप पॉलिसी के एजेंट से संपर्क कर सकते हैं। वहीं आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। इससे लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी हो सकती है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 20 अक्टूबर, 2023 को घोषणा किया था कि वह 1 नवंबर, 2023 से इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर अपने लेनदेन शुल्क में वृद्धि करेगा। इस वृद्धि का असर सबसे ज्यादा रिटेल निवेशकों पर पड़ेगा, जो S&P, BSE सेंसेक्स विकल्पों में ट्रेड करते हैं।
इसे भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये सरकारी नियम, क्या आपने कर ली है सारी तैयारी?
यह वृद्धि BSE के लिए अपने राजस्व को बढ़ाने और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी को मजबूत करने का तरीका माना जाता है। हालांकि, यह रिटेल निवेशकों के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, जो पहले से ही बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई से जूझ रहे हैं।
BSE की इस घोषणा के बाद, कुछ रिटेल निवेशकों ने चिंता व्यक्त की है कि यह वृद्धि उनके लिए डेरिवेटिव ट्रेडिंग को अधिक महंगा बना देगी। इससे उनके लिए लाभ कमाना और जोखिम का सामना करना मुश्किल हो सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।