हाउस क्लीनिंग अगर सही तरीके से ना की जाए तो आपका घर मिनटों में गंदा हो सकता है। कई बार हमारी छोटी- छोटी लापरवाही हमारे घर को गंदा कर देती है। घर की साफ सफाई के लिए आपको कुछ आसान हैक्स की मदद लेनी चाहिए। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर को कैसे साफ़- सुथरा रख सकती है।
सुबह उठते ही बिस्तर साफ़ करें
कई लोग सुबह की शुरुआत आलस के साथ करते हैं। ऐसे में उनका पूरा काम धीरे धीरे बढ़ता जाता है। सुबह उठने के बाद आपको तुरंत अपने बिस्तर को साफ़ कर लेना चाहिए। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।
जरूरत का सामान रखें
अगर आप अकेले रह रहे हैं, बैचलर है, तो आपको अपने घर में ज़्यादा सामान रखने की ज़रूरत नहीं है। कई बार ज़्यादा सामान के कारण भी घर की साफ सफाई में दिक्कत होती है समान अगर कम होगा तो साफ सफाई करना आसान होगा।
बेसिन में झूठा बर्तन ना रखें
खाना खाने के बाद तुरंत आपको बेसिन में मौजूद बर्तन की साफ सफाई कर देनी चाहिए। ऐसे में आपका ज़्यादा काम नहीं बढ़ेगा। कई लोग आलस के कारण बर्तन इकट्ठा करके रखते हैं बाद में इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें-Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
वीक में दो दिन करें साफ सफाई
आप चाहें तो सप्ताह में दो दिन घर की साफ सफाई करके अपने घर को मेंटेन करके रख सकते हैं। इससे आपके पास ज्यादा काम नहीं रहेगा और आपका घर साफ सुथरा भी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-इन ट्रिक्स की मदद से सर्दियों में सफाई करना होगा आसान
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
खासकर ठंड के दिनों में ठंड के कारण काम करने में काफी साथ आलस आता है ऐसे में अगर आपका घर बड़ा है तो आपको वैक्यूम क्लीनर की मदद से घर की सफाई करनी चाहिए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों