फेंगशुई एक प्राचीन चीनी प्रथा है जो आपके जीवन में करियर और अवसरों सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वातावरण में ऊर्जा के सामंजस्य पर ध्यान केंद्रित करती है।
यदि आप विदेश में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय कारगर साबित हो सकतेहैं। फेंगशुई आपके लिए सकारात्मक वातावरण बनाने में मदद कर सकता है। विदेश में नौकरी पाने के लिए आप आप कुछ विशेष उपाय आजमा सकती हैं जो आपको जीवन में सफलता भी दिलाएंगे।
विदेश में नौकरी पाना और अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाना हर एक का सपना होता है। इस लेख में ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से जानें फेंगशुई के कुछ उपायों के बारे में जो आपको सफलता दिलाने में मदद करेंगे और विदेश में रहने के लिए मार्ग खोलेंगे।
विदेश में नौकरी के लिए घर के उत्तरी क्षेत्र को व्यवस्थित रखें
यदि आप विदेश में नौकरी की तलाश में हैं तो घर के उत्तरी क्षेत्र को साफ़ रखें जिससे आपको करियर के अच्छे अवसरों से जुड़ने का मौका मिल सकेगा। अपने घर या कार्यस्थल के उत्तरी क्षेत्र में जल तत्वों के प्रतीक रखें, जैसे कि एक छोटा इनडोर फव्वारा या अन्य कोई स्रोत जैसे जीवंत इंडोर प्लांट्स लगाएंजो इस स्थान पर ऊर्जा का संचार करे।
यह आपके करियर में नई शुरुआत और उन्नति की ऊर्जा को आकर्षित कर सकता है और आपको विदेश में नौकरी का अवसर प्रदान कर सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: विदेश में बसना चाहते हैं तो वास्तु के ये उपाय आजमाएं
विदेश में नौकरी के लिए पश्चिम क्षेत्र को सक्रिय करें
घर के पश्चिम क्षेत्र को यात्रा भाग्य और मददगार लोगों से जुड़ा हुआ माना जाता है। इस क्षेत्र को धातु के तत्वों यानी धातु से बनी वस्तुओं से निखारें। इससे आपके करियर के अवसरों को सहायक लोगों को आकर्षित करने में मदद मिल सकती है जो आपकी विदेश यात्रा में सहायता कर सकते हैं।
आप घर के इस क्षेत्र को अच्छी तरह से साफ़ करके यहां मेटल के लाफिंग बुद्धा स्थापित करेंया अन्य किसी भगवान की मूर्ति भी रख सकते हैं।
विदेश में नौकरी के लिए सही रंगों का करें इस्तेमाल
फेंगशुई में रंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जल तत्वों का प्रतिनिधित्व करने के लिए नीले और काले रंगों का उपयोग करें, जो विदेश में काम करने के आपके इरादे का समर्थन कर सकते हैं।
आप इन रंगों को अपने कपड़ों, एक्सेसरीज़ या सजावट में शामिल कर सकते हैं। इन रंगों से आपके घर में करियर के संकेत मिलते हैं। जैसे कि अगर आप विदेश में नौकरी के लिए इंटरव्यू की प्लानिंग करने जा रहे हैं तो इन्हीं रंगों के कपड़े पहनकर जाएं।
इसे जरूर पढ़ें: कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति से बनते हैं विदेश यात्रा के योग, उन्हें मजबूत करने के उपाय
विश्व का नक्शा कमरे की पश्चिमी दीवार पर लगाएं
अपने घर या वर्कप्लेस के पश्चिमी क्षेत्र में विश्व मानचित्र रखें। यह आपकी वैश्विक आकांक्षाओं का प्रतीक हो सकता है और विदेशी रोजगार के अवसरों को प्रकट करने में मदद कर सकता है। आपको जिस भी देश में नौकरी की इच्छा है उस क्षेत्र को नक़्शे में हाइलाइट करें।
घर से किसी भी तरह की अव्यवस्था को दूर करें। अपने घर और वर्कप्लेस को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखें ताकि ऊर्जा आपके करियर के लक्ष्यों का समर्थन करते हुए मुक्त रूप से प्रवाहित हो सके।
विदेश में नौकरी के लिए क्रिस्टल ऊर्जा को करें संतुलित
फेंगशुई में सिट्रीन और एमेथिस्ट दो ऐसे क्रिस्टल हैं जो अक्सर करियर की सफलता और स्पष्टता से जुड़े होते हैं। इन क्रिस्टलों को अपने कार्यक्षेत्र में रखें या अपने साथ रखें। इससे सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है और जल्द ही विदेश जाने के अवसर मिलते हैं।
आप अपनी स्टडी टेबल पर इन क्रिस्टलों को जरूर रखें और साथ में उस स्थान का नक्शा रखें जहां आप जाने के बारे में मन बना रहे हैं।
करियर उत्तर और यात्रा पश्चिम दिशा से जुड़े क्षेत्र हैं इन्हें सक्रिय रखने की कोशिश करें। आप इन क्षेत्रों को सक्रिय करने के लिए क्रिस्टल, पौधों और प्रतीकों जैसे फेंगशुई के तरीके आजमा सकते हैं।
आप भी विदेश में नौकरी पाने के अपने लक्ष्य से संबंधित इन फेंगशुई टिप्स को आजमाएं और जल्द ही इसके शुभ फलों को पाएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों